इटवा में चार वर्षीय बच्ची के साथ दुष्कर्म, स्थिति गंभीर, आरोपी की खोज में पुलिस

October 24, 2024 8:30 AM0 commentsViews: 514
Share news

अजीत सिंह 

 

सिद्धार्थनगर। जिले के इटवा थाना क्षेत्र में चार वर्षीय बच्ची के साथ मंगलवार की रात हैवानियत की ऐसी घटना घटी की मानवता शर्मशार हो गई। किसी दरिंदे ने मां के पास सोई बच्ची को उठा लिया और एक बाग में ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म किया और अबोध बच्ची को खून से लथपथ छोड़ भाग गया। भोर में स्वजनों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर फोरेंसिक टीम साहित आरोपित की तलाश में जुट गई है।

मंगलवार कि रात इटवा थाना क्षेत्र के एक गाँव में एक मां अपनी चार साल की बच्ची के साथ घर के बरामदे में सोई हुई थी। रात में दरिन्दे ने बच्ची को उठा ले गया और गांव के बाहर उसके साथ मुहकाला कर उसे छोड़ भाग गया। भोर में जब मां की आँख खुली तो बेटी अपने पास न पाने पर पति को जगाया और खोजते खोजते घटना स्थल पर पहुंच गये। वहां देखा बच्ची खून से लाथपथ बेसुध पड़ी थी। तत्काल उसे समुदायिक केंद्र इटवा ले जाया गया वहां चिकित्स्कों ने मेडिकल कालेज सिद्धार्थनगर रेफर कर दिया बच्ची स्थिति अभी भी गभीर बनी हुई है।

पुलिस अधीक्षक प्राची सिंह ने मेडिकल कालेज पहुंचकर बच्ची की कुशलता जानी और स्वजन को आश्वाशन दिया कि आरोपित हैवान को जल्द ही पकड़ लिया जायेगा।

Leave a Reply