इटावा कांड को लेकर अधिवक्ता से मारपीट, मुकदमा दर्ज नहीं कर रही पुलिस
पिटाई के मुद्दे सहित तीन सूत्रीय मांगों को लेकर सपा ने धरना प्रदर्शन किया, कहा प्रदेश का महौल हो रहा अराजक, पीडीए से डरी सरकार
नजीर मलिक
सिद्धार्थनगर। इटावा जिले में कथावाचक मुकुट मणि यादव कांड को लेकर सोशल मीडिया पर चल रही तीखी क्रिया प्रतिक्रिया के दौरान सिद्धार्थनगर जिले में एक समाज विशेष के अपमान को लेकर कुछ लोगों ने दो व्यक्तियों को जमकर पीट दिया। पीड़ितों में एक चाय विक्रेता है तथा एक अपना दल के कार्यकर्ता और पेशे से अधिवक्ता हैं। शुक्रवार को घटी इस घटना के बाद से पीड़ित पक्ष के शेषमणि प्रजापति एडवोकेट सदर कोतवाली में मुकदमा लिखाने के लिए बैठै हुए थे, मगर मुकदमा नहीं लिखा जा रहा है। इस मुद्दे पर आज सपा ने धरना प्रदर्शन कर प्रशासन से कार्रवाई की मांग भी की।
प्राप्त जानकारी के अनुसार जिला मुख्यालय के न्यायालय परिसर में शुक्रवार की सुबह कुछ लोग अधिवक्ता शेषमणि प्रजापति के पास आये और सोशल मीडिया पर राजेश यादव सनई द्वारा इटावा प्रकरण पर लिखे एक स्टेटस पर सहमति की प्रतिक्रिया को एक जाति विशेष का अपमान बताने लगे। बताया जा रहा है कि इसी वाद विवाद में इकट्ठा हुए लोगों ने अधिवक्ता शेषमणि प्रजापति को कथित तौर पर तख्ते पर पीट दिया। आरोप है कि प्रजापति ने जाति विशेष के खिलाफ लिखे स्टेटस पर अपनी प्रतिक्रिया में सहमति जताई थी। शेषमणि के अनुसार उनके साथ दुव्यर्वहार करने वालों में उनके कतिपय हमपेशा भी शामिल थे।
इस सम्बंध में जब पीड़ित शेषमनि एडवोकेट से बात की गई तो उन्होंने बताया कि उन्होंने अपनी टिप्पणी में कोई गैरजिम्मेदाराना बात नहीं कही थी, फिर भी लोगों ने उनके साथ आपराधिक कृत्य किया। उन्होंने बताया कि वे इस समय (शनिवार ११ बजे) सदर कोतवाली पर तहरीर लेकर आये हैं। वे चाहते हैं कि पुलिस उनकी तहरीर पर कार्रवाई करे। अपरान्ह लगभग दो बजे शेषमनि ने पुनः बताया कि कोतवाल ने उनकी तहरीर जांच के लिए रख लिया है, मगर उनका चिकित्सीय परीक्षण नहीं कराया गया है। न ही मुकदमा लिखा गया है।
दूसरी तरफ सोशल मीडिया पर स्टेटस डालने वाले राजेश यादव सनई से बात नहीं हो सकी है, मगर इतना जरूर पता चला है कि वह भारतीय जनता पार्टी का निष्ठावान युवा नेता है। यह भी पता चला है कि राजेश यादव ने अपने स्टेटस को लेकर माफी मांग कर इस विवाद को अपनी तरफ से समाप्त कर दिया है। बहरहाल इस घटना की जिले भर में चर्चा हो रही है। याद रहे कि इटावा कांड में कथावाचक मुकुट मणि यादव की पिटाई का प्रकरणा मीडिया में सुर्खियां पाये हुए है।
पीडीए का हो रहा अपमान- लालजी यादव
दूसरी तरफ गोरखपुर में विधान सभा में नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडेय पर कथित हमला व जिले में पिछड़ी जाति के अधिवक्ता शेषमनी प्रजापति के साथ हुए दुव्यर्वहार सहित तीन सूत्रीय मांगों को लेकर समाजवादी पार्टी की जिला इकाई ने शुक्रवार को जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन किया। इस अवसर पर सपा जिलाध्यक्ष लालजी यादव ने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार में अराजकता का माहौल है। हर तरफ पीडीए का अपमान हो रहा है। सरकार भी पीडीए की ताकित से डर रही है। सिद्धार्थनगर में भी शेषराम प्रजापति के साथ दिनदहाड़े मारपीट इसका ताजा प्रमाण है।