कस्टम टीम हमला करने वाले पांच कथित तस्कर गिरफ्तार

June 1, 2017 11:11 AM0 commentsViews: 555
Share news

एम.आरिफ

custom

इटवा, सिद्धार्थनगर। गत 28 मई 2017 को इटवा के ग्राम अमौना में कस्टम टीम पर हमला करने वाले पांच तस्करों को गिरफ्तार कर लिया गया है। इस हमले में कई कस्टमकर्मियों को चोटें आई थीं। तस्करों का सरगना अभी फरार बताया जाता है।

बताते हैं कि मुखबिर की सूचना से मालूम पड़ा की कस्टम टीम पर हमले के अभियुक्त डुमरियागंज के पास सहियापुर चौराहे के पास खड़े हैं और कहीं दूर भागने की फिराक में हैं।  इस पर थाना अध्यक्ष इटवा रणधीर कुमार मिश्रा द्वारा गठित टीम के एसआई रामेश्वर यादव, एसआई पारसनाथ, का. महेन्द्र यादव, का. रमेश यादव सहियापुर बैरियर के पास से उक्त आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।

पकडे गये पांचों आरोपी मकसूद आलम पुत्र मशहूर आलम, ग्राम दुधवनिया, थाना ढ़ेबरूआ, जावेद आलम पुत्र मो. अकरम ग्राम बढ़नी, थाना ढ़ेबरूआ, लोहिया वार्ड न. 03,  सरयू प्रसाद अग्रहरि पुत्र जमुना प्रसाद ग्राम बढ़नी, निकट पुलिस चौकी, डब्ल्यू यादव पुत्र बालक राम यादव, ग्राम उत्तरी हुमायूंपुर, थाना गोरखनाथ और रामसूरत पुत्र सुखनन्द ग्राम परसोहिया, थाना ढे़बरूआ निवासी बताये गये हैं। इन सभी आरोपियों पर गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्यवाही की जायेगी।

बता दें कि 28 मई को लखनऊ जीडी चैरसिया के नेतृत्व में आई कस्टम टीम द्वारा अमौना में कस्टम से सम्बंधित दबिश दी गयी।  अमौना के घर में तस्करी के सामान की सूचना थी। यह सामान कथित तस्कर गोपाल अग्रहरि  का बताया जाता है।

दबिश के दौरान कस्टम अधिकारियों द्वारा लगातार दो घंटे तक मौके पर मौजूद रह कर तस्करों को पकड़ने का प्रयास किया गया। इस बीच तस्करों के कई साथी एकत्र हो गये और मारपीट की घटना घटी। इस सम्बंध में थाना इटवा में जीडी चैरसिया द्वारा 147, 148, 307, 332, 353, 379, 7 सएलए एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया।

Leave a Reply