नगर पंचायत को लेकर इटवा के भाजपाईयों ने सौपा ज्ञापन

April 18, 2017 1:28 PM0 commentsViews: 626
Share news

एम. आरिफ

sho11

इटवा, सिद्धार्थनगर। इटवा को नगर पंचायत घोषित कराने के लिये मंडल अध्यक्ष इटवा राम निवास उपाध्याय की अगुवाई मे इटवा के भाजपा विधायक सतीश चन्द्र द्विवेदी को स्थानीय कस्बे के पी डब्लू डी बंगले पर  नगर विकास मंत्री को सम्बोधित ज्ञापन सौंपा गया ।

सोमवार को भाजपा कार्यकर्ताओ द्वारा नगर विकास मंत्री सुरेश खन्ना को सम्बोधित ज्ञापन में इटवा को नगर पंचायत बनाने की अपील करते हुए कहा है कि इटवा जो नगर पंचायत की मानक पूरी करता है । पर वह आज भी ग्राम पंचायत ही है। इसे नगर पंचायत बनाने के लिये विगत कई वर्षो से भेजा गया प्रस्ताव आज भी लम्बित है । ऐसे मे इटवा को नगर पंचायत बनाया जाना बहुत ही जरूरी है ।

विधायक ने नगर पंचायत बनाने के लिये दिये गये ज्ञापन को नगर विकास  मंत्री को सौपने का आश्वासन देते हुये शीघ्र ही नगर पंचायत बनाने की घोषणा कराये जाने का आश्वासन दिया है । इस मौके पर मंडल अध्यक्ष राम निवास , पाल मिश्रा, राम शब्द उपाध्याय, शिवकुमार, संजीव मिश्रा, वीरेन्द्र कुमार मिश्र, आदि लोग शामिल रहे।

Leave a Reply