आचार संहिता के पालन में प्रशासन ने कसा शिकंजा, गाड़ियों से निकलवाया सियासी स्टीकर

January 7, 2017 2:05 PM0 commentsViews: 289
Share news

एम.आरिफ

itw

इटवा, सिद्धार्थनगर।  आदर्श आचार संहिता का पालन कराने के लिए प्रशासन ने शिकंजा कसा। गुरुवार को कस्बे में बैनर, पोस्टर, वाल पेंटिंग के अलावा मकानों की छतों पर लगे झंडों को भी उतरवा दिया। अफसरों ने पार्टी पदाधिकारियों नागरिकों को आचार संहिता का पाठ भी पढ़ाया है।

गुरुवार को उपजिलाधिकारी जुबेर बेग, सीओ दीप नारायण त्रिपाठी एसओ रणधीर मिश्रा ने पुलिस टीम के साथ कस्बे के चारों मार्गों में आदर्श आचार संहिता का पालन कराने के लिए अभियान चलाया। उन्होंने तहसील के कर्मचारियों को लगाकर फुटपाथ चौराहों पर लगे राजनीतिक पार्टियों के होर्डिग्स, पोस्टर, पंपलेट मकानों की छतों पर लगे झंडों को भी उतरवा दिया। इस मौके पर कस्बे के मुख्य चौराहे पर आने जाने वाली गाड़ियों को चेकिंग कर पुलिस ने कई गाड़ियों से भी स्टीकर झंडों को उतरवा दिया।

Leave a Reply