गायब किशोर को इटवा पुलिस ने मध्यप्रदेश से किया बरामद

February 15, 2021 6:52 PM0 commentsViews: 744
Share news

आरिफ मकसूद

इटवा , सिद्धार्थ नगर। तीन दिन पहले अचानक घर से गयाब हुआ 13 साल के किशोर को इटवा पुलिस ने मध्यप्रदेश से बरामद कर सोमवार को उसके परिजनों को सौंप दिया है। किसी अनहोनी को लेकर भी स्वजन आशंकित थे, किशोर को पाकर परिवार में काफी ख़ुशी है।

थाना इटवा के उप निरीक्षक रामकुमार राजभर ने बताया कि ग्राम पचमरी निवासी शुभाष चौधरी ने 12 फरवरी  को सूचना दी कि उसके 13 साल का बेटा दीपक चौधरी अचानक गायब हो गया है, काफी खोजने के बाद कहीं कुछ पता नही चल रहा है , जिसपर तुरंत संबधी शिकायत पर केस दर्ज कर लिया गया था। इसके बाद पुलिस लगातार किशोर की तलाश में जुटी थी। उप निरीक्षक ने बताया कि पुलिस क्षेत्राधिकारी अजय कुमार श्रीवास्तव व प्रभारी निरीक्षक वेद प्रकाश श्रीवास्तव के दिशा -निर्देश पर किशोर को मध्यप्रदेश के इटारसी से बरामद कर परिजन को सौंप दिया गया है।

Leave a Reply