इटवा : राजीव गांधी सामान्य ज्ञान ऑनलाइन प्रतियोगिता 13 व 14 को

September 9, 2020 5:43 PM0 commentsViews: 331
Share news

कांग्रेसी नेता नादिर सलाम पिछले तीन सप्ताह से हजारों छात्र-छात्राओं को करा चुकें हैं ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन

राजीव गांधी सामान्य ज्ञान ऑनलाइन प्रतियोगिता में भाग लेकर जीतें पुरस्कार

16 से 22 वर्ष के युवाओं को पुरस्कार जीतने का सुनहरा मौका

आरिफ मक़सूद

इटवा , सिद्धार्थ नगर । राजीव गांधी सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में 16 से 22 वर्ष तक के युवाओं को पुरस्कार जीतने का सुनहरा मौका दिया गया है। 13 व 14 सितंबर को ऑनलाइन परीक्षा में 60 सवालों का जवाब देने वालों को कई प्रकार के इनाम दिए जाएंगे।

कांग्रेसी नेता नादिर सलाम ने कपिलवस्तु पोस्ट से बात करते हुए इस संबंध में विस्तार से जानकारी दी। कहा कि भारत के सशक्तीकरण की यात्रा से जुड़े 60 सवालों का 16 से 22 वर्ष तक के युवाओं को ऑनलाइन परीक्षा में जवाब देना होगा । सही जवाब देने वाले प्रतिभागियों को लैपटॉप, मोबाइल फोन, टैब व सैकड़ों सांत्वना पुरस्कार दिए जाएंगे ।

भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की 75वीं जयंती पर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया है । जिला स्तर पर प्रथम पुरस्कार में लैपटॉप, द्वितीय पुरस्कार में मोबाइल फोन व तृतीय पुरस्कार में टैब दिया जाएगा । प्रतिभागियों को ई-प्रमाणपत्र भी दिया जाएगा।

ऑनलाइन प्रतियोगिता में 30 मिनट के अंदर 60 बहुविकल्पीय सवालों का जवाब देना होगा। उन्होंने बताया की पिछले तीन सप्ताह से इसकी तैयारी चल रही हजारों छात्र-छात्राएं ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करा चुके हैं।

Leave a Reply