थाने के सामने दुकान में सेंध मार कर लाखों का जेवर उड़ा ले गये चोर

December 19, 2020 5:52 pm1 commentViews: 855
Share news

आरिफ मकसूद

इटवा , सिद्धार्थनगर :  इटवा थाना क्षेत्र में चोरो के हौसले इतने बुलंद हो चुकें हैं कि वे थाने के सामने वरदातों को अंजाम देने से नही चूक रहे हैं ,ऐसा ही एक मामला शनिवार सुबह सामने आया जब चोरों ने इटवा थाने के सामने ही एक ज्वेलरी की दुकान में सेंध लगाकर डेढ़ लाख का समान लेकर फरार हो गये , चोरों ने तिजोरी तोड़ने का भी प्रयास किया, मगर विफल रहे। चोर अपने साथ सीसीटीवी का डीवीआर भी उठा ले गए।

इटवा थाने के ठीक सामने कस्बा निवासी अवधेश सोनी की प्रभात ज्वेलर्स के नाम की दुकान है , रोज की तरह शुक्रवार रात में वह करीब आठ बजे दुकान बंद कर घर चले गए । शनिवार सुबह करीब दस बजे जब दुकान खोले तो दुकान की पीछे वाली दीवार कटी दिखाई दी। साथ ही अंदर का सारा सामान अस्त व्यस्त मिला। यह देख वे इसकी सूचना पुलिस को दी। जानकारी पाकर पुलिस क्षेत्राधिकारी अजय कुमार सिंह, प्रभारी निरीक्षक वेद प्रकाश श्रीवास्तव मय पुलिस फोर्स घटना स्थल पर पहुंचकर मामले की जांच की।

Leave a Reply