विपक्ष लड़ रहा अपने लिए, भाजपा लड़ रही देश के लिए- जगदम्बिका पाल
नजीर मलिक
सिद्धार्थनगर।दिेश का भविष्य सुरक्षित रखने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी की सरकार एक बार फिर बनाना जरूरी है। भारत के विपक्षी दल जहां अपनी अस्मिता की रक्षा के लिए लड़ रहे हैं, वहीं भाजपा देश और देशवासियों की सुरक्षा के लिए प्रयासरत है। इसलिए हमारी जीत मोदी जी और भारत की जीत का प्रतिनिधित्व करेगी।
उक्त विचार भाजपा प्रत्याशी सांसद जगदम्बिका पाल ने बांसी विधानसभा के ग्राम डढ़िया बिहरा, मौऊ दक्षिणी, मगरगाहा, छितौना, बनकेगॉव आदि ग्रामों में जनसम्पर्क के दौरान चौपाल में उपस्थित ग्रामीणों को सम्बोधित करते हुए व्यक्त की ।
जगदम्बिका पाल ने कहा कि जहाँ भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विकास कार्यों की जरिये भारत को विकसित देशों की श्रेणी में ला रहे वही भारत को रक्षा के क्षेत्र में लगातार मजबूत कर रहे है । राष्ट्रवाद को मजबूत कर आतंकवाद को कुचलना ही हमारी सरकार का मुख्य ध्येय है ।
जगदम्बिका पाल ने कहा कि लगातार हमने जनपद को उच्च श्रेणी में ले जाने का हरसम्भव प्रयास किया है जिसका परिणाम खलीलाबाद से बहराइच नई रेलवे लाइन है , जिला मुख्यालय पर मेडिकल कालेज खुला , केंद्रीय विद्यालय खुलवाया , ककरहवा से वाराणसी , उसका से चिलिहिया होते हुए बढ़नी मार्ग को हाइवे मार्ग बनवाने में सफल रहा । आप सभी का सहयोग आशीर्वाद मिला तो जो छूटे हुए कार्य है उसे पूरा करूँगा ।
जगदम्बिका पाल ने कहा कि उत्तर प्रदेश में गठबंधन वेमेल गठबंधन है इनका उद्देश्य केवल जातिवादी राजनीति कर जनता को ठगना है ।चौपाल को भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष परमात्मा पांडेय , भाजपा जिला महामंत्री दिलीप चतुर्वेदी , विधानसभा संयोजक ईश्वर चन्द्र दूबे , वरिष्ठ नेता विजय तिवारी , डॉक्टर राममोहन मिश्र, मण्डल अध्यक्ष राम स्नेही निषाद, मनोज उपाध्याय, हिमांषु पाल ने भी सम्बोधित किया।चौपाल में नीरज तिवारी, प्रिंस गुप्ता, अमरेश मिश्र, विमल चौरसिया, मंगेश यादव, संजय श्रीवास्तव, सुबाष मिश्र, देवेंद्र मिश्र, रामअजोर तिवारी, जगदम्बा ओझा, संजय पांडेय आदि मौजूद रहे ।