धार्मिक कार्यक्रम व्यक्ति को मानव कल्याण की प्रेरणा देते हैं– जगदम्बिका पाल

January 12, 2016 11:01 AM0 commentsViews: 137
Share news

मुकेश धर दुबे

ककरहवा में यज्ञ का उद्घाटन करते सांसद जगदम्बिका पाल

ककरहवा में यज्ञ का उद्घाटन करते सांसद जगदम्बिका पाल

सिद्धार्थनगर। ककरहवा और नौगढ़ के दो धार्मिक कार्यकमों को सम्बधित करते हुए भाजपा नेता जगम्बिका पाल ने कहा है कि धर्म सम्बिधित कार्यक्रम व्यक्ति को मानव कल्याण की प्रेरणा देते हैं।

गत शाम ककरहवा बाजार में आयोजित श्री रूद्र महायज्ञ में बतौर मुख्य वक्ता सांसद पाल ने कहा कि धर्म सदा सही शिक्षा देता है। धर्मिक कार्यक्रम में मानव कल्याण शांति और सदभाव का संदेश देते हैं। इसलिए सबको धार्मिक आयोजन करते रहना चाहिए।

नगर के पुरानी नौगढ़ के जवाहर नगर वार्ड में बम बम मंदिर पर आयजित रामलीला के शुभारंभ के अवसर पर उन्होंने कहा कि रसलीला का अपना महत्व है। यह भी एक तरह से भक्ति व्यक्त करने का माध्यम ही है। इससे सामूहिकता भी बढ़ती है।

दोनों कार्यक्रमों में राजूपाल, अमरेश जायसवाल, ओम प्रकाश आचार्य, कन्हैया, विजय आशीष, कमल, शब्लू विजय कश्यप, सुहानी आदि शामिल रहे।

Leave a Reply