खांटू श्याम के जगराते में रात भर झूमते रहे शोहरतगढ़ के नागरिक

April 7, 2016 3:31 PM0 commentsViews: 601
Share news

इमरान दानिश

khantu1

शोहरतगढ़। स्थानीय राजस्थान मारवाड़ी धर्मशाला में आठवां श्याम महोत्सव का भव्य आयोजन किया गया। महात्सव के दौरान धार्मिक  कर्मकांड तो हुए ही,  कार्यक्रम में विभिन्न कलाकारों द्धारा पेश किये गये खाटू वाले बाबा श्याम पर आधारित भजनों को सुन कर भक्त पूरी रात झूमते रहे

हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी मारवाड़ी धर्मशाला में भव्य खाटू बाबा श्याम का जगराता आयोजित किया गया। भजन गायक राजेश शर्मा द्धारा गाया  भजन “मेरा सावरिया श्याम मेरे साथ है, तो किसी की ज़रूरत नहीं” पर पूरा पंडाल झूम उठा । लोग भजन गायक के साथ ही गाने लगे और श्याम रस में डूबते उतराते रहे ।

khantu

इसी तरह सरदार हरमिंदर सिंह के जागरण प्रोग्राम पर माहौल  एक बार फिर भक्तिमय हो गया । हरमिंदर सिंह ने “मेरा साँवरिया एे मेरा साँवरिया” गीत गाकर लोगो को, एक बार फिर झूमने पर मजबूर कर दिया।

भक्तों में अखंड ज्योति का दर्शन और आशीर्वाद लेने की होड़ लगी रही । महिला और पुरुष अलग लाइन में लग कर अखंड ज्योति का दर्शन कर रहे थे।  कलाकारों द्वारा सजाया गया भव्य खाटू श्याम का दरबार कार्यक्रम को एक भव्यता प्रदान कर रहा था ।

महोत्सव में  नगर के अशोक बोरा, उमेश प्रताप सिंह, रवि अग्रवाल, सतीश मित्तल, मुकेश पोद्दार, एसपी अग्रवाल, सिद्धार्थ अग्रवाल, नवीन मित्तल, बृजेश वर्मा, बजरंग नांगलिया, गोपाल गोयल, रणजीत मित्तल, मनोज मित्तल, विजय परसरामका, सोनू अग्रवाल, विष्णु बूबना, अजय बंका, आदि उपस्थित रहे ।

Leave a Reply