43वीं जागृति अखिल भारतीय वालीबाल के उद्धाटन मैच में लखनऊ ने हरियाणा का हराया

March 15, 2020 1:26 PM0 commentsViews: 269
Share news

सग़ीर ए ख़ाकसार

बढनी, सिद्धार्थनगर।भारत नेपाल के जन सहयोग से आयोजित अखिल भारतीय वालीबाल टूर्नामेंट का रंगारंग उदघाटन शनिवार को सम्पन्न हुआ। टूर्नामेंट के उद्घाटन मैच में एसएसबी लक्षनऊ की टीम ने हरियाणा स्पोर्ट क्लब को तीन मैचों के सीधे सेटों में हरा दो शून्य स हरा कर लीग आधारित टूर्नामेंट में पहली बिजय हासिल की।

जानकारी के अनुसार याहनवार को  जागृति स्पोर्टिंग क्लब द्वारा तीन दिवसीय वालीबाल टूर्नामेंट का उदघाटन मुख्य अतिथि  संजय कुमार श्रीवास्तव ,कस्टम अधीक्षक बढनी, विशिष्ट अतिथि डॉ. राकेश प्रताप शाह ,संदीप कुमार पांडेय के कर कमलों द्वारा किया गया। उदघाटन मैच एस एस बी -लखनऊ और हरियाणा स्पोर्ट्स क्लब के बीच हुआ। जिसमें एस एस बी लखनऊ 2-0 से विजयी रही। एस एस बी लखनऊ ने 21-25,और 24-26 से उद्घाटन मैच जीत लिया।रेफरी शेष नाथ कुशवाहा और श्री राम शिरोमणि रहे ।कमेंट्री जुग्गी राम राही और सग़ीर ए ख़ाकसार ने किया ।स्कोरर सहर्ष प्रताप गुप्ता रहे।

इस अवसर पर  निसार अहमद बागी अध्यक्ष ,नगर पंचायत -बढनी, महेश सिंह चौकी इंचार्ज बढनी, एम के सक्सेना निरीक्षक, शिवेंद्र पांडेय  निरीक्षक व  धनंजय कुमार  कस्टम निरीक्षक बढनी की उल्लेखनीय उपस्थिति रही।जागृति स्पोर्टिंग क्लब बढनी के अध्यक्ष अकील अहमद मुन्नू भाई, स्वागताध्यक्ष निज़ाम अहमद ने सभी का स्वागत किया।शाकिर अली, जुग्गी राम राही जी, मास्टर करम हुसैन, महबूब आलम खान,सगीर ए खाकसार आदि ने संबोधन किया।

आयोजन सचिव मो. इब्राहिम ने सभी अतिथियों दर्शकों व खिलाड़ियों तथा सहयोग करने वाले महानुभावों का आभार व्यक्त किया। राणा प्रताप जी,अजय गुप्ता, परमात्मा उपाध्याय, विजय श्रीवास्तव, शचंदलाल, राहुल मोदनवाल, मनोहर राव, नंदलाल, पवन यादव  आदि लोगों की उपस्थिति सराहनीय रही। असलम खान, जावेद, शकील शाह, फ़ायजुद्दीन खान, मुन्नू अल्वी आदि का सहयोग रहा। खेल का मैदान शमुन्नू अल्वी की टीम ने सजाया संवारा। तीन दिवसीय वॉलीबाल प्रतियोगिता में देश की जानी मानी टीमें भाग ले रही हैं।समापन सोमवार को होगा।यह प्रतियोगिता पिछले 43 सालों से आयोजित हो रही है।

 

 

Leave a Reply