ठंड लगने से चालीस वर्षीय व्यक्ति की मौत, प्रशासन ने फिर किया इंकार

December 20, 2015 1:01 PM0 commentsViews: 161
Share news

हमीद खान

सिद्धार्थनगर। इटवा तहसील क्षेत्र के ग्राम सेमरा निवासी एक युवक की ठंड लगने से मौत हो जाने का मामला प्रकाश में आया है। हालांकि प्रशासन ने उसे ठंड से मौत नहीं माना है।

जानकारी के मुताबिक मिश्रौलिया थाना क्षेत्र के ग्राम सेमरा निवासी 40 वर्षीय दलित बेदप्रकाश पुत्र जैसराम की ठंड लगने से मौत हो गई। परिजनों के मुताबिक रात्रि में मृतक के पेट में अचानक दर्द उठा। और बाद में उसकी मौत हो गई।

तहसील प्रशासन ने जैसराम की ठंड से मौत होने की बात से इन्कार किया है। बताते चलें कि तीन दिन पूर्व उस्का ब्लाक के करमा गांव में भी एक व्यक्ति ठंड से मरा था। प्रशासन ने उसे भी इंकार किया था।

वर्तमान में जिले में सर्दी अपने चरम पर है। पारा पांच डिग्री के आस पास हो जा रहा , मगर प्रशासन अलाव की व्यवस्था करने के बजाये केवल मौतों से इंकार करता रहता है।

ठंडी के मौसम में अलाव व गरीब के लिए कंबल वितरण के लिए शासन हर वर्श पैसे देता है, लेकिन पैसे कहां चले जाते हैं, पता नहीं चलता। लिहाजा प्रतिवर्ष जिले में एक दर्जन से अधिक लोग ठंड से मर जाते हैं।

Leave a Reply