शहर में लगेंगे मोबाइल शौचालय, नपा अध्यक्ष जमील सिद्दीकी का नया प्रयोग

February 26, 2016 4:54 PM0 commentsViews: 592
Share news

अजीत सिंह

शहर में लगने वाला मोबाइल शौचालय

शहर में लगने वाला मोबाइल शौचालय

सिद्धार्थनगर। पर्यावरण प्रेम के लिए चर्चित हो चुके नगरपालिका अध्यक्ष मोहम्मद जमील सिद्दीकी ने शहर का माहौल साफ रखने के लिए  दो मोबाइल शौचालय का इंतजाम किया है। जिस पर कुल 16 लाख रुपये खर्च हुए हैं। उनके इस प्रयोग से पर्यावरण में यकीनन सुधार होगा।

खबर के मुताबिक दोनों मोबाइल शौचालय शहर के दो सार्वजनिक स्थलों पर लगाये जायेंगे, ताकि जरूरतमंद इसका लाभ उठा सकें। संकेत मिले हैं कि इन शौचालयों का उपयोग वहां होगा, जहां नगर में खुले शौच की स्थिति गंभीर है।

इस बारे में नपा अध्यक्ष मो. जमील सिद्दीकी ने बताया कि दोनों शौचालय शहर में किसी उत्सव पर किराये पर भी दिये जायेंगे। आगे इनकी संख्या भी बढाई जायेगी।

नपा अध्यक्ष सिद्दीकी का कहना है कि मोबाइल शैचालय से नगर को स्वच्छ रखने में मदद मिलेगी। जो रेलवे लाइन व सड़कों के किनारे शौच करते थे अब मोबाईल शौचालय का उपयोग कर सकेंगे।

गौर तलब है कि जमील सिद्दीकी ने पिछले दिनों नगर में सड़कों के किनारे वृक्ष लगवा कर पर्यावरण संतुलन की दिशा में बड़ा काम किया था और चर्चित हुए थे। इस बार उन्होंने शौचालय का प्रयोग कर खुद को सुर्खियों में ला दिया है।

Leave a Reply