जमीनी विवाद को लेकर दो पछों में जमकर मारपीट, एक गंभीर

May 28, 2018 9:33 PM0 commentsViews: 1094
Share news

 

अमित श्रीवास्तव

सिद्धार्थनगर। मिश्रौलिया थाना क्षेत्र के औरहवा टोला बडुईया में जमीनी विवाद को लेकर दो पक्ष सोमवार दोपहर करीब एक बजे आमने सामने आ गए और दोनों पक्षो में जमकर ईट पत्थर चला।इस दौरान दो लोग घायल हो गए।

बताते चले विजय मल्लाह और रमेश यादव के बीच एक साल से जमीन को लेकर विवाद चल रहा है। गाँव वालो की माने तो जमीन पर रमेश का कई वर्षो से कब्जा है और रमेश का ईट भी जमीन पर पड़ा है। आज उसी विवादित जमीन पर रमेश व उनका भाई अपना ईटा व्यवस्थित कर रहे थे।

इसी को लेकर विजय मल्लाह की तरफ से ईटा पत्थर फेका जाने लगा।जवाब में रमेश के पक्ष से भी ईट पत्थर चला।इस घटना में रमेश का भतीजा सुनील उम्र21 साल गम्भीर रूप से घायल हो गया और विजय की पत्नी को भी चोट आयी है।

घटना की सूचना पर स्थानीय थाने की पुलिस भी मौके पर पहुँची। डॉयल 100 की गाड़ी से घायल सुनील को नजदीकी स्वास्थ केंद्र खुनियांव ले जाया गया है।प्रभारी निरीक्षक अरविन्द कोरी ने बताया कि घटना हुई सूचना मिलते ही मौके पर गया था अभी किसी ने तहरीर नहीं दी है तहरीर मिलने पर कार्यवाही की जायेगी।

Leave a Reply