सदस्य महिला आयोग ने की जनसुनवाई और किया जेल की महिला वार्ड का निरीक्षण

July 18, 2019 12:37 PM0 commentsViews: 365
Share news

अजीत सिंह

सिद्धार्थनगर। स्थानीय सर्किट हाउस में हुई जनपदीय जनसुनवाई एवं समीक्षा कार्यक्रम में महिलाओं के मामलों की समीक्षा करते हुए   राज्य महिला आयोग की सदस्य श्रीमती इन्द्रवास सिंह द्धारा जेल की महिला बैरक का निरीक्षण भी किया गया। सुनवाई में कुल ३ मामले पेश हुए।

जनसुनवाई कार्यक्रम में प्रस्तुत तीन मामलों में 1 प्रकरण पुलिस अधीक्षक, 1 प्रकरण जिला प्रोबेशन अधिकारी, तथा 1 प्रकरण शासन को कार्यवाही हेतु प्रेषित किया गया। जनपद स्तरीय समीक्षा कार्यक्रम में निरीक्षक पूनम यादव महिला थाना द्वारा अवगत कराया गया कि कुल 127 प्रार्थना-पत्र प्राप्त हुए जिसके सापेक्ष 53 मामले सुलह, 13 मामले निस्तारित तथा 58 विचाराधीन है तथा 03 प्रकरण में अभियोग दर्ज है।

महिला थानाध्यक्ष ने बताया कि महिला उत्पीड़न से संबधित जनपद स्तर पर कुल 134 प्रकरण प्रस्तुत हुए जिसके सापेक्ष 40 प्रकरण में आरोप पत्र प्रस्तुत हुए, 12 प्रकरण में अन्तिम रिपोर्ट तथा 82 प्रकरण विचाराधीन है। विधवा पेंशन में वर्तमान में कुल लाभार्थी 18155 के सापेक्ष 1013 नये लाभार्थी स्वीकृत किये गये। जिला दिव्यांगजन शस्कतीकरण अधिकारी अनूप कुमार सिंह बताया कि 1302 लाभार्थियों की पेंशन स्वीकृत की गयी है तथा इन्हें प्रथम किस्त धनराशि उपलब्ध करा दी गयी है।

इस अवसर पर उपजिलाधिकारी नौगढ़ देवेश कुमार गुप्ता, जिला प्रोबेशन अधिकारी सतीश चन्द्र, प्र. जिला समाज कल्याण अधिकारी, निरीक्षक महिला थाना पूनम यादव, एडवोकेट/विधिक सलाहकार श्री जयशंकर प्रसाद मिश्र, आदि की उपस्थिति रही।

जनसुनवाई कार्यक्रम के पश्चात जिला कारागार के महिला बैरक का निरीक्षण उ.प्र. राज्य महिला आयोग की सदस्य श्रीमती इन्द्रवास सिंह द्वारा किया गया। महिला बन्दियों को चिकित्सा सुविधा तथा विधिक सहायता दिलाये जाने हेतु जेल अधीक्षक राकेश सिंह को निर्देश दिया गया। जेल में बच्चों को बिस्कुट दिया गया। इसके पश्चात जेल परिसर में पौधरोपड़ किया गया।

निरीक्षण के दौरान डिप्टी

Leave a Reply