सम्पूर्ण विकास, युवाओं को रोजगार, बच्चों के तालीम की लड़ाई लड़नी होगी– अरशद

March 27, 2017 3:17 PM0 commentsViews: 426
Share news

सगीर ए ख़ाकसार

arshad

इटवा, सिद्धार्थनगर। बसपा के युवा नेता और इटवा विधानसभा सिद्धार्थ नगर से प्रत्याशी रहे हाजी अरशद खुर्शीद ने कहा है कि मेरे मतदाता चौबीस कैरट प्योर गोल्ड हैं।मैं उनका दिल से शुक्रगुज़ार हूँ।जनता के बीच रह कर उनकी सेवा करूँगा।उनके प्रेम,स्नेह और सहयोग ने मुझे कर्ज़दार बना दिया है।यह कर्ज उनकी खिदमत करके ही अदा की जासकती है।अपने लोगों की हर समस्याओं का निराकरण कराना मेरी प्राथमिकता होगी।सियासत में हार जीत तो होती रहती है।

अपने इटवा स्थित आवास पर बातचीत में श्री खुर्शीद ने कहा कि सियासत के ज़रिये समाज के दबे कुचलों की सेवा का अवसर मिलता है।समाज में ब्यापक बदलाव भी लाया जा सकता है।अब  दौर बदल रहा है।युवा पीढ़ी को विकास और रोज़गार चाहिए और नौनिहालों को बेहतर तालीम।

उन्होंने कहा कि कोई भी देश प्रदेश तभी विकसित माना जायेगा,जब सड़कें अच्छी होंगी।स्वास्थ्य सेवा आसानी से सुगम होगी।गुणवत्ता युक्त शिक्षा विद्यालयों में दी जायेगी।बिजली की आपूर्ति होगी। अरशद खुर्शीद ने कहा कि जनता की यह सारी अपेक्षाएं पूरी नहीं हुईं तो विपक्ष का होने के कारण इन मुद्दों पर वह संघर्ष करेंगे।

 

Leave a Reply