Mumbai News- सात जनवरी को हो सकता है BMC चुनाव की तारीखों का ऐलान
जावेद खान
मुंबई। नये साल के पहले सप्ताह यानी 7 जनवरी तक बीएमसी चुनाव की घोषणा हो सकती है। बीएमसी के भरोसेमंद सूत्रों का कहना है कि चुनाव आयोग 7 जनवरी तक राज्य की 10 महानगरपालिकाओं और 26 जिला परिषदों के चुनाव की तारीखों सहित और चुनाव कार्यक्रम का ऐलान कर सकता है।
जानकारी के अनुसार महानगरपालिका क्षेत्रों में अंतिम मतदाता सूची घोषित होने की तारीख 5 जनवरी है। साथ ही महानगरपालिओं का कार्यकाल खत्म होने से पहले नये महापौर का चुनाव 8 मार्च से पहले होना अनिवार्य है। ऐसे में 7 जनवरी को चुनाव की अधिसूचना जारी हो सकती है।
जिन महानगरपालिका में चुनाव होना है उनमें मुंबई, ठाणे, उल्हासनगर, पुणे, पिंपरी-चिंचवड, सोलापूर, नाशिक, अकोला, अमरावती और नागपुर शामिल हैं। इसी तरह जिन जिलों में नगर परिषद के चुनाव होने हैं उनमें रायगड, रत्नागिरी, सिंधुदुर्ग, पुणे, सातारा, सांगली, सोलापुर, कोल्हापुर, नाशिक, जलगांव, अहमदनगर, अमरावती, बुलढाणा, यवतमाल, औरंगाबाद, जालना, परभणी, हिंगोली, बीड, नांदेड, उस्मानाबाद, लातूर, नागपुर, वर्धा, चंद्रपूर और गडचिरोली जिला शामिल है।