फकीर बन कर बनवा लिया था पिछड़ा प्रमाणपत्र, तहसीलदार ने रद किया

October 17, 2015 7:23 AM0 commentsViews: 656
Share news

हमीद खान

jati-praman

अगडी जाति का होने के बावजूद धोखा देकर पिछड़ा वर्ग की सर्टीफिकेट बनाने वाले दो लोगों का जाति प्रमाणपत्र रद कर दिया गया है। मामला इटवा तहसील का है

तहसीलदार इटवा राम विलास राम ने बताया कि दो व्यक्तियों द्वारा तथ्य छुपा कर दी गयी जानकारी के आधार पर, गलती से फकीर जाति का जाति प्रमाण पत्र जारी कर दिया गया था।

लेखपाल की जांच आख्या में राजू शाह पुुत्र मो0 युनुस का प्रमाण पत्र नम्बर 540431501116 को 01 अगस्त और अलाउद्दीन पुत्र नम्मन ा प्रमाण पत्र नम्बर 540431501021 को 28 जुलाई 2015 को जारी किया गया था।

दोनों इटवा तहसील के ग्राम ग्राम गौरडीह तप्पा बारिकपार के निवासी थे। एक शिकायत पर उनकी जांच कराई गई। जांच में पता चला कि अगड़ी जाति का होने के बावजूद उन्होंने खुद को फकीर जाति का बता कर अपना पमाणपत्र पिछड़ी जाति का बनवा लिया था।

तहसीलदार ने बताया कि जांच में उनकी जाति गलत पाई गई, लिहाजा उनका प्रमाणपत्र रद कर दिया गया। उन्होंने दोनों से अपना मूल प्रमाण पत्र 15 दिन के अन्दर कार्यालय में जमा करने का आदेश दिया है।

Leave a Reply