कर्नाटक की जीत पर उत्सव मनाने के बजाय संकल्प लें कंग्रेसी- प्रो. हरि प्रसाद

May 20, 2018 4:03 PM0 commentsViews: 260
Share news

अजीत सिंह

सिद्धार्थनगर। कर्नाटक में जेडीएस कांग्रेस की संयुक्त सरकार के गठन को कांग्रेस पार्टी के नेताओं ने लोकतंत्र की जीत बताया है और कहा है कि अब काग्रेस की वापसी की शुरूआत हो चुकी है। जनता भाजपा की असलियत पहचान गई है।

उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी मानवाधिकार विंग के महासचिव प्रो हरिप्रसाद ने एक बयान में कहा है कि भारमत की ताकत जनतंत्र है और जनतंत्र का मालिक अवाम है। कर्नाटक में लोकतंत्र और आम अवाम की जीत है। यह साबित हो गया है। इस जीत पर उत्सव मनाने की जरूरत नहीं बल्कि लोकतंत्र की रक्षा की शपथ लेनी होगी।

उन्होंने कहा कि अशिक्षा, कुव्यवस्था, भाख, बेरोजगारी को मात देने के लिये वोट लाललच में नहीं जनतंत्र को जिंदा रखने के वचनबद्धता की दुहाई देनी होगी। जनमंत्र में उभरी रक्षसी प्रवृत्ति को जड़ से उखाड़ फेकना होगा। नौजवानों को रोजगारों किसानों के उपज का मूल्य और एक शिक्षा नीति की लड़ाई लड़नी है।

Leave a Reply