आयुष्मान भारत योजना के तहत हिप रिप्लेशमेंट का ऑपरेशन हुआ

June 4, 2022 8:08 PM0 commentsViews: 288
Share news

अजीत सिंह

सिद्धार्थनगर। आयुष्मान भारत योजना के एक लाभार्थी का माधव प्रसाद त्रिपाठी से संबंद्ध संयुक्त जिला चिकित्सालय के चिकित्सकों की टीम ने 40 वर्ष के एक मरीज के कूल्हे की सफल मेजर सर्जरी की। हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. केके यादव ने एक से डेढ़ घंटे में हिप रिप्लेशमेंट सर्जरी सफलतापूर्वक पूरी की है।

बताया जाता है कि नगर पालिका परिषद सिद्धार्थनगर के शेखरनगर वार्ड निवासी 40 वर्षीय राजू नयन उपचार के लिए ओपीडी में दिखाया। जहां चिकित्सक डॉ. कृष्ण कुमार यादव ने सबसे पहले मरीज का एक्सरे करवाया, जिसमें उसका हिप पूरी तरह से टूट गया था, जिसके चलते शीघ्र ही इसे बदलने का निर्णय लिया। शनिवार को मरीज का आपरेशन किया गया, जिसमें एक से डेढ़ घंट का समय लगा।

 

ऑपरेशन टीम में डॉ. केके यादव के अलावा निश्चेतक डॉ. एससी प्रसाद, स्टाफ नर्स कमला, जया और रेनू शामिल थी। आरोग्य मित्र अनूप कुमार पांडेय की भूमिका अहम थी। जिला अस्पताल की मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. नीना वर्मा ने बताया कि संयुक्त जिला अस्पताल में सभी प्रकार की शल्य चिकित्सा प्रदान की जा रही है। यहां पर बेहतरीन शल्य चिकित्सक मौजूद हैं। इसी कड़ी में शनिवार को एक व्यक्ति का हिप रिप्लेसमेंट के सफल आपरेशन किया गया। अब गरीब मरीजों, खासकर आयुष्मान भारत योजा के लाभार्थियों को बड़ी राहत मिल रही है।

Leave a Reply