जिला जेल की महिला बैरक में गंदगी देख नाराज हुयीं सदस्य महिला आयोग

November 11, 2016 12:19 PM0 commentsViews: 257
Share news

आकाश कुमार

zubaida
सिद्धार्थनगर। जनपदीय जन सुनवाई एवं समीक्षा कार्यक्रम पुराना लोनिवि गेस्ट हाउस उसका रोड सिद्धार्थनगर में उ0प्र0 राज्य महिला आयोग की सदस्य जुबैदा चौधरी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ। इससे पूर्व कारागार के निरीक्षण में गंदगी देख कर उन्होंने नाराजी दिखाई।

जन सुनवाई कार्यक्रम से पूर्व जिला कारागार के महिला बैरक का निरीक्षण किया गया। और निरीक्षण के दौरान एक महिला बन्दी रोगग्रस्त मिली, उसके उपचार के लिए जेल अधीक्षक को निर्देश दिया गया। जिला संयुक्त चिकित्सालय के महिला वार्ड का निरीक्षण किया गया। वार्ड में गन्दगी पायी गयी और किसी भी बेड पर चद्दर नही था, अस्पताल में सी.एम.एस. या कोई महिला डाक्टर उपस्थित नही थी, मात्र महिला वार्ड में स्टाफ नर्स उपस्थित पायी गयी।
इस पर राज्य महिला आयोग की सदस्य सुत्री जुबैदा चौधरी द्वारा कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए निर्देश दिया गया कि भविष्य में इस प्रकार की पुनरावृत्ति नही होनी चाहिए। राज्य महिला आयोग की सदस्य सुत्री जुबैदा चौधरी द्वारा रोगियों में फल वितरण किया गया।
कार्यक्रम में जिला प्रोवेशन अधिकारी/संरक्षण अधिकारी सतीश चन्द्र ने बताया कि घरेलू हिंसा से सम्बन्धित माह अक्टूबर में 47 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए जिसमें 14 प्रार्थना पत्र न्यायालय में प्रस्तुत हो गये हैं, अवशेष 33 प्रार्थना पत्र विचाराधीन है। इस जन सुनवाई कार्यक्रम के अवसर पर उप जिलाधिकारी नौगढ़‚ योगानन्द पाण्डेय, क्षेत्राधिकारी शोहरतगढ़, सुनील कुमार सिंह, महिला थानाध्यक्ष देवेन्द्र कुमार मिश्रा, एस.आई. संगीता विश्वकर्मा, एडवोकेट/विधिक सलाहकार श्री जयशंकर प्रसाद मिश्र के साथ जन सुनवाई कार्यक्रम में उपस्थित महिलाओं की उपस्थिति रही।

Leave a Reply