बालिका से रेप का आरोपी हिस्ट्रीशीटर निकला, गिफ्तार कर जेल भेजा गया

November 21, 2023 12:02 PM0 commentsViews: 774
Share news

टाफी के बहाने अबोध को बहला कर ले गया था दुष्कर्मी

नजीर मलिक

सिद्धार्थनगर। जोगिया कोतवाली क्षेत्र में पांच वर्षीया बालिका के साथ दुश्कर्म करने का आरोपी एक हिस्ट्रीशीटर निकला। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते उसे सोमवार देर शाम गिरफ्तार कर लिया है।  जिले में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। बच्ची शनिवार की शाम एक कार्यक्रम देख रही थी। उसी दौरान आरोपी उसे बहलाकर ले गया था। पुलिस ने दुष्ष्कर्म, पाक्सो एक्ट सहित अन्य धाराओं के तहत उसे गिरफ्तार कर न्यायालय में प्रस्तुत किया, जहां से जेल भेज दिया गया है।

जोगिया कोतवाली क्षेत्र के एक गांव की पांच वर्षीय बच्ची पड़ोस में कार्यक्रम देखने गई थी। कार्यक्रम में साउंड बज रहा था। लोग नाच रहे थे। इसी बीच गांव का एक युवक टॉफी देने का लालच देकर बच्ची को गांव के बाहर स्कूल में लेकर चला गया। जहां उसने बच्ची से दुष्कर्म किया और अमाषिक अत्याचार से कराहती बच्ची को वहीं गंभीर हालत में छोड़कर फरार हो गया।

लहूलुहान हालत में बच्ची मां के पास पहुंची। मां के पूछने पर आरोपी के  बारे में बताया। बाद में छानबीन के बादजिस युवक का नाम सामने आया वह जगिया थाने का हिस्ट्रीशीटर था। परिजन उसे लेकर जिला अस्पताल पहुंचे। पीआईसीयू में बच्ची का इलाज चल रहा है। स्वास्थ्य कर्मियों के मुताबिक, उसकी हालत सही है। वहीं, घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू किया और रविवार को  हिरासत में ले लिया।जिसके बाद उसने अपना अपराध कबूल कर लिया।

पुलिस के मुताबिक आरोपी एक शातिर बदमाश है। थाने में उसकी हिस्ट्रीशीट भी खुली है। अभी कुछ दिन पहले ही जेल से छूटकर आया था। अपर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ ने बताया कि पीड़िता के पिता की तहरीर पर दुष्कर्म सहित अन्य धाराओं में केस दर्ज दर्ज कर लिया गया है।

Leave a Reply