मंगलवार की शाम, कवि सम्मेलन के नाम

February 22, 2016 5:36 PM0 commentsViews: 195
Share news

संजीव श्रीवास्तव

ravi

सिद्धार्थनगर। सिद्धार्थनगर की साहित्यिक, सामाजिक एवं सांस्कृतिक संस्था नवोन्मेष द्वारा मंगलवार को सदर तहसील परिसर में एक कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया है। जिसमें सिद्धार्थनगर, गोरखपुर एवं बलरामपुर के कई जाने-माने कवि अपनी कविताओं से दर्शको का मनोरंजन करेंगे।

यह जानकारी नवोन्मेष के मीडिया प्रभारी अमित दूबे ने दी है। उन्होंने बताया कि इस कवि सम्मेलन में सिद्धार्थनगर के डा. ज्ञानेन्द्र द्विवेदी दीपक, नजीर मलिक, डा. जावेद कमाल, मंजर अब्बास रिजवी, नियाज कपिलवस्तवी, सुशील सागर, डा. शादाब शब्बीरी, मोनिश, मोबिन हमदम, जुनैद वस्तवी, नूर कासमी, डा. नौशाद, डा. नियाज, डा. जावेद सरवर, डा. एफ रहमान आदि भाग लेंगे।

उन्होंने बताया कि इसके अलावा गोरखपुर की श्रीमती शाकीरा अनात, एवं बलरामपुर के मोनीश बलरामपुरी, डा. अजीज बलरामपुरी आदि भी कवि सम्मेलन में शिरकत करेंगे। उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए नवोन्मेष की पूरी टीम मुस्तैदी से लगी हुई है।

अमित ने बताया कि नवोन्मेष सिद्धार्थनगर में प्राथमिक शिक्षा प्रणाली को बेहतर बनाने, चेचक के प्रकोप को रोकने के लिए दवाओं का वितरण, स्वच्छता एंव नुक्कड़ नाटक के जरिए जागरुकता लाने का कार्य करेगी। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम को लेकर अध्यक्ष अनुराग त्रिपाठी समेत पारस नाथ दूबे, धीरज गुप्ता, राणा प्रताप सिंह, नितेश कुमार, सत्यनारायण मौर्या एवं नीरज सिंह जी-जान से जुटे हैं।

Leave a Reply