कब्र से निकाली गई मो. कैफ की लाश, दो के खिलाफ हत्या का मुकदमा
दो महीने पहले ट्रैक्टर ट्रॉली से हुई थी कैफ की मौत
कैफ के पिता ने इसे हादसे के बजाए कहा था हत्या
अजीत सिंह
सिद्धार्थनगर। दो माह पहले सड़क दुर्घटना में कथित संदेहास्पद रूप से मारे गए 17 साल के मो. कैफ का शव त्रिलोकपुर पुलिस ने कब्र से निकलवा कर पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया है। कैफ के पिता की शिकायत पर दो लोगो के खिलाफ हत्या का मुकदमा भी कायम किया गया है। यह सनसनी खेज मामला त्रिलोकपुर थानांतर्गत ग्राम परसोहिया तिवारी का है।
कमाल अहमद पिछले मार्च से पुलिस से फरियाद कर रहे थे कि उनका पुत्र वाहन दुर्घटना में मरा नहीं है बल्कि जानबूझ कर रंजिशन ट्रैक्टर ट्रॉली से कुचल कर मारा गया है और यह कृत्य बगल के गांव के बाप बेटे भल्लू और अशरफी ने किया है। लेकिन त्रिलोकपुर पुलिस ने उसकी बात नहीं मानी और दुर्घटना लिख कर कैफ की लाश को जबरन दफन करवा दिया। कमाल अहमद इसके बाद न्याय के लिए एसपी और डीएम का दरवाजा खटखटाते रहे। आखिर डेढ़ महीने बाद 2 मई को अधिकारियों के निर्देश पर पड़ोस के भड़रिया ग्राम के निवासी भल्लू पुत्र रामलाल व अशरफी पुत्र भल्लू के खिलाफ हत्या के मुकदमा कायम किया गया। तत्पश्चात शनिवार को एसडीएम इटवा कुणाल, प्रभारी निरीक्षक त्रिलोकपुर मृत्युंजय पाठक, चौकी प्रभारी बिजौरा वशिष्ठ नारायण के मौजूदगी में कैफ के शव को कब्र से निकलवा कर, उसे पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।
याद रहे कि त्रिलोकपुर थाना क्षेत्र के परसोहिया तिवारी गांव निवासी 17 साल का मो. कैफ पुत्र कमाल अहमद अपने हमउम्र दोस्त महताब के साथ 17 मार्च को बाइक से सिंगारजोत जाने के लिए निकला। दोनों शाहपुर सिंगारजोत मार्ग पर सफीपुर गांव के पास पहुंचे ही थे कि सामने से आ रहे भूसा लदी ट्रैक्टर-ट्राॅली ने टक्कर मारी दी, जिसमें दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए।
परिजन दोनों को उतरौला के एक निजी अस्पताल ले गए जहां डॉक्टरों ने मो. कैफ को मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद पुलिस ने ट्रैक्टर-ट्राली को कब्जे में लेकर चौकी बिजौरा ले आई, उसके बाद मृतक मो. कैफ के पिता कमाल अहमद ने त्रिलोकपुर पुलिस को तहरीर देकर ट्रैक्टर चालक व मालिक पर कार्रवाई की मांग की, लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई करने के बजाय ट्रैक्टर-ट्राॅली को छोड़ दिया। उसके बाद कैफ के पिता कमल अहमद ने अफसरों के यहां भाग दौड़ शुरू की जिसके नतीजे में मुकदमा लिख कर कब्र खोदने की कार्रवाई की गई।
इसी सिलसिले में शनिवार को एसडीएम इटवा कुणाल, प्रभारी निरीक्षक त्रिलोकपुर मृत्युंजय पाठक, चौकी प्रभारी बिजौरा वशिष्ठ नारायण के मौजूदगी में शव को कब्र से निकलवा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। अब पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर पुलिस अपनी जांच को आगे बढ़ाएगी।
इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक त्रिलोकपुर मृत्युंजय पाठक ने बताया कि केस दर्ज करने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है, रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।