वाह रे प्रशासन! दो लाख का कर्ज चुकाने के बाद भी किसान के खेत की कुर्की का आदेश

March 26, 2023 12:49 PM0 commentsViews: 293
Share news

नजीर मलिक

डुमरियागंज तहसील प्रसाशन की बड़ी लापरवाही सामने आई है। किसान की ओर से बैंक के केसीसी लोन को चुकाने के बाद भी किसान की संपूर्ण संपत्ति का कुर्की कर खतौनी पर चढ़ा दिया दिया। किसान जब अपने खेत की खतौनी निकाला तो वह खतौनी पर दर्ज कुर्की का आदेश देख परेशान हो गया। किसान ने मुख्यमंत्री के जन सुनवाई पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराते हुए न्याय की मांग की है।

डुमरियागंज तहसील क्षेत्र के सरोथर कठौतिया गांव निवासी किसान राम प्रगट के बेटे ओम प्रकाश तिवारी ने मुख्यमंत्री के जन सुनवाई पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराया है, जिसमें उन्होंने लिखा है कि हमारे पिता राम प्रगट वर्ष 2018 में बैंक आफ इंडिया के शाखा डुमरियागंज से 1.94 हजार रुपये का किसान क्रेडिट कार्ड का लोन लिया था, जिसका मय ब्याज भुगतान 2. 5३ लाख रुपये करना था। 15 फरवरी 2023 को वन टाइम सेटलमेंट के तहत बकाया संपूर्ण भुगतान कर प्रार्थी ने नोड्यूज प्राप्त कर लिया।

शिकायत के मुताबिक उसके बाद राजस्व विभाग के अधिकारी व कर्मचारियों के मनमनी रवैया से हमारे पिता जी का नाम दो लाख से बड़े बकाया दारों में नाम दर्ज कर अचल संपति को 28 फरवरी को कुर्क कर दिया गया। पीडि़त किसान ने लापरवाही करने वाले अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई करने के साथ खतौनी से बंधक व कुर्की के आदेश को हंटाने की मांग की है।

 पीडि़त किसान के पुत्र ओम प्रकाश तिवारी ने कहा कि अगर जल्द न्याय नहीं मिला तो प्रार्थी न्यायालय की शरण में जाएंगे। इस संबध में एसडीएम डुमरियागंज कुणाल ने कहा कि बैंक की ओर से तहसील में वसूली के लिए भेजा गया था। जिस पर कुर्की की कार्रवाई की गई है।

Leave a Reply