18.40 लाख मतदाता सोमवार को तय करेंगे 48 उम्मीदवारों की तकदीर का फैसला

February 26, 2017 6:31 PM0 commentsViews: 393
Share news

अजीत सिंहelection

सिद्धार्थनगर। सामान्य विधानसभा चुनाव पांचवें चरण के मतदान हेतु पोलिंग पार्टियां बूथों के लिए रवाना हो गयी हैं। जनपद के पांच विधानसभा सीटों के लिए मतदान सोमवार को होगा, जिसमें 18 लाख 40 हजार 8 सौ 32 मतदाता कुल 48  उम्मीदवारों  के भाग्य का फैसला करेंगे।

शोहरतगढ. सीट

पांचवें चरण के मतदान में विधानसभा क्षेत्र 302 शोहरगढ़ से भाग्य आजमा रहे समाजवादी पार्टी प्रत्याशी उग्रसेन सिंह, भारतीय राष्ट्रीय काग्रेंस प्रत्याशी अनिल सिंह, बहुजन समाज पार्टी प्रत्याशी मो. जमील सिद्दीकी, राष्ट्रीय लोक दल पार्टी प्रत्याशी चौधरी रवीन्द्र प्रताप, अपना दल से अमर सिंह चौधरी को, आल इण्डिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन प्रत्याशी अली अहमद, सहित कुल 15 उम्मीदवार मैदान में हैं।
यहां मतदान हेतु बनाये गये 361 मतदेय स्थल व 293 मतदान केन्द्रों पर 182883 पुरूष, 157447 व 41 अन्य मतदाताओं सहित कुल 340371 मतदाता सवा दर्जन प्रत्याशियों के भाग्य्ा का फैसला करेंगे।

कपिलवस्तु सीट

विधानसभा क्षेत्र 303 कपिलवस्तु से सपा प्रत्याशी विजय कुमार, बसपा से चन्द्रभान पहलवान, भाजपा से श्यामधनी राही, बमुपा से देवेन्द्र नाथ सहित निर्दल प्रत्याशी पिंगल प्रसाद व नन्दराम सहित 6 प्रत्याशी मैदान में हैं। यहां मतदान बने 452 मतदेय स्थल व 353 मतदान केन्द्रों पर 232991 पुरूष, 196875 महिला व 26 अन्य सहित कुल 429892 मतदाताओं द्वारा मतदान किया जायेगा।

बांसी सीट

विधानसभा क्षेत्र 304 बांसी से रालोद प्रत्याशी किरन शुक्ला, भाजपा से जय प्रताप सिंह, बसपा से लाल चन्द्र निषाद, सपा से लालजी यादव, बमपा से अरविन्द कुमार शुक्ल, ओजस्वी पार्टी से कमलेश, बमुपा से जवाहरलाल, भसुसे से शिव कुमार, भारतीए एकलव्य पार्टी से सुरेश, सबका दल युनाईटेड प्रत्याशी राम सुरेश लोध सहित निर्दल प्रत्याशी अर्जुन चौहान, मो. उमर खान व मनोज गुप्ता सहित 13 प्रत्याशियों के लिए मतदान होगा। यहां मतदान के लिये बनाये गये 389 मतदेय स्थल व 324 मतदान केन्द्रों पर 194812 पुरूष, 162257 महिला व 33 अन्य सहित कुल 357102 मतदाताओं द्वारा मतदान किया जायेगा।

इटवा सीट

विधानसभा क्षेत्र 305 इटवा से सपा माता प्रसाद पांडेय, बसपा से अरशद खुर्शीद, भाजपा से डा. सतीश चंद्र द्विवेदी, रालोद प्रत्याशी आनन्द स्वरूप, बहुजन मुक्ति पार्टी प्रत्याशी राकेश गौतम सहित निर्दल प्रत्याशी लालजी सहित 6 प्रत्याशी मैदान में हैं। यहां मतदान के लिये बनाये गये 341 मतदेय स्थल व 288 मतदान केंद्र पर 173922 पुरूष, 178754 महिला व 35 अन्य सहित कुल 319784 मतदाताओं द्वारा मतदान किया जायेगा।

डुमरियरगंज सीट

इसी प्रकार विधानसभा क्षेत्र 306 डुमरियागंज से भाजपा प्रत्याशी राघवेन्द्र प्रताप सिंह, सपा से राम कुमार उर्फ चिन्कू यादव, बसपा प्रत्याशी श्रीमती सैय्यदा खातून, बमुपा से मंगल प्रसाद, पीस पार्टी से अशोक कुमार सिंह, आरपीआई से राम बिलास सहित निर्दल प्रत्याशी राम बिलास व गणेश दत्त सहित कुल 8 प्रत्याशी मैदान में हैं। यहां मतदान के लिए बने 418 मतदेय स्थल व 328 मतदान केन्द्रों पर 214899 पुरूष, 178754 महिला व 30 अन्य मतदाताओं सहित कुल 393683 मतदाताओं द्वारा प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला किया जायेगा।

Leave a Reply