महिला को मार कर लाश नहर में फेंकी गई? पुलिस लाश की पहचान में जुटी

September 19, 2023 12:17 PM0 commentsViews: 663
Share news

नजीर मलिक

सिद्धार्थनगर। पथरा थाना क्षेत्र के कम्हरिया खुर्द गांव में स्थित सरयू नहर की पुलिया के पश्चिम अर्धनग्न अवस्था में में एक महिला का शव पानी में उतराया हुआ मिला है। पुलिस ने शव की पहचान करने की काफी कोशिश की, लेकिन सफलता नहीं मिली। इसके बाद उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। देखने में देखने में मृतका लगभग 30 वर्ष लग रही है।  लोगों का अनुमान है कि किसी कारणवश उसकी हत्या की गई है।

प्राप्त विवरण के अनुसार क्षेत्र के सरयू नहर की में शाखा की पटरी से कुछ राहगीर मंगलवार सुबह गुजर रहे रहे थे। अचानक कम्हरिया खुर्द गांव के निकट उनकी नजर नहर में तैर रहे एक महिला के शव पर पड़ी। जब तक वे लोग कुछ समझ पाते, वहां भीड़ लग गई। ग्रामीणों ने शव के विषय में तत्काल पथरा थाने को जानकारी दी। जब तक पुलिस वहां पहुंचती लोग अपने स्तर से महिला के शव के शिनाख्त का प्रयास करते रहे।

इधर मौके पर पहुंची पुलिस ने देखा कि महिला के हाथ में टैटू गुदे थे, जिस पर अंग्रेजी में रंजीत लिखा था। उसके शरीर पर पेटीकोट और ब्लाउज थे। किंतु साड़ी नहीं थी, मांग में सिंदूर व कान व नाक में आभूषण भी थे। इससे सपष्ट था कि महिला की हत्या पैसे के लिए नहीं की गई है। लकिन उसकी हत्या क्यों और कहां हुई यह शव के शिनाख्त के बिना असंभव है। मुमकिन है कि उसकी हत्या कहीं और कर शव को नहीं में फेंक दिया गया हो। पुलिस ने आसपास के गांवों से जानकारी ली मगर काफी कोशिश के बाद भी उसकी पहचान नहीं हो सकी।

इस बारे में थानाध्यक्ष हरिओम कुशवाहा ने बताया कि प्रथम दृष्टया शव 10-12 घंटे पूर्व का लग रहा है। आसपास के थानों में पहचान के लिए सूचना दे दी गई है। हम अपने क्षेत्र में भी आरक्षियों के माध्यम से पहचान करवा रहे हैं। फिलहाल अभी तक शिनाख्त नहीं हो पायी है। लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

 

Leave a Reply