एसडीएम ने बार्डर पर बसे गांवो में की छापेमारी, विदेशी मटर की जब्त

May 29, 2019 4:46 PM0 commentsViews: 672
Share news

निज़ाम अंसारी

शोहरतगढ़, सिद्धार्थनगर। थाना शोहरतगढ़ अंतर्गत खुनुवां चौकी की पुलिस की मिलीभगत से करोड़ों की तस्करी हो रही है जिसे रोकने का प्रयास बेकार हो रहा है। आम जनता और मीडिया में वायरल होने पर मंगलवार को एसडीएम शोहरतगढ़ अनिल कुमार ने सुबह 11 बजे तस्करी विरोधी अभियान पर हमराहियों के साथ निकल पड़े और तस्करी के मटर दाल को पकड़ने की शुरुवात डोई नाला प्लाईवुड फैक्ट्री मोड़ गोनचौरा, बगहवा, करहिया आदि में तस्करों को पकड़ कर उनसे तस्करी का माल जमा किया गया।

इस अभियान में कुल 27 बोरा मटर दाल नेपाल बॉर्डर की सीमा से जब्त किए गए। सूत्र बताते हैं कि खुनुवां पुलिस के दो लोग तस्करों को संरक्षण देने के साथ ही साथ दूसरी एजेंसियों की कार्यवाही के पूर्व मार्ग दर्शन का काम करते हैं और इनका नाम खुनुवां बॉर्डर पर बड़ी इज्जत के साथ लिया जाता है।

उप जिला मजिस्ट्रेट अनिल कुमार ने भ्रमण के दौरान मोटरसाइकिल से नेपाल से भारतीय क्षेत्र शोहरतगढ़ बाज़ार की ओर लाए जा रहे मटर दाल को बरामद किया। साथ ही थाना क्षेत्र के करहिया गांव में एक घर में डंप किए गए भारी मात्रा में मटर दाल को भी बरामद किया। पकड़े गये 27 बोरी मटर दाल को खुनुवा पुलिस को सौंप कर आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।

भारत-नेपाल सीमावर्ती क्षेत्र में एसडीएम ने की छापेमारी

उपजिलाधिकारी/उपजिलामजिस्ट्रेट अनिल कुमार ने बताया कि सुबह के समय थाना क्षेत्र के डोई नदी के पास मोटरसाइकिल से उमेश कसौधन निवासी शोहरतगढ़  एवं खुनुवा मार्ग पलाईवुड कारखाना के पास निजामुद्दीन निवासी कचरिहवा द्वारा एक अन्य साथी के साथ मोटर साइकिल पर ले जा रहे 16 बोरी मटर की दाल को पकड़ा। थाना क्षेत्र के ही करहिया गावं निवासी मुबारक के घर में अवैध रूप से रखे गए 11 बोरी मटर दाल को भी एसडीएम ने बरामद कर आवश्यक कार्रवाई की।

इन दिनों नेपाल से भारी मात्रा में तस्करी कर लाई जा रही मटर दाल की कमाई के आगे किसी को कुछ दिख नहीं रहा है। मीडिया में वायरल होने के बाद व अन्य वस्तुओं की तस्करी की मिल रही शिकायत पर नेपाल के सीमावर्ती क्षेत्र में जिला मजिस्ट्रेट ने शोहरतगढ़ प्रशासन को सख्ती बरतने का निर्देश दिया है।

Leave a Reply