कांग्रेस की खाट सभा में इसरार अहमद ने दिखाई ताकत, गदगद दिखे पर्यवेक्षक

November 13, 2016 2:13 PM0 commentsViews: 228
Share news

नजीर मलिक

israr-jpg2222

 

सिद्धार्थनगर। कांग्रेस पार्टी द्धारा विधानसभा शोहरतगढ़ में आयोजित खाट सभा में शोहरतगढ़ के कांग्रेसी नेता और विधानसभा टिकट के दावेदार इसरार अहमद ने अपने बेहतर संयोजन की मिसाल कायम की और लोगों की भारी भीड़ जुटा कर अपनी ताकत दिखाई।

ग्राम परसोहिया में आयेजित इस सम्मेलन में भारी भीड़ जुटी। लोग शुरू से अंत तक सम्मेलन में बैठक रहे। सब लोगों को रात्रि का भोजन कराने के बाद विदा किया गया। सम्मेलन में उपस्थित भीड़ का मतलब साफ था कि इस विधानसभा में कांग्रेस ने यकीनन अपनी ताकत बढाई है।

सम्मेलन में उपस्थित कांग्रेस के किसान या़त्रा कार्यक्रम के पर्यवेक्षक मो. बेलाल भी इस भाड़ को देख कर गदगद रहे। उन्होंने कहा कि वह एक महीने से शोहरतगढ़ क्षेत्र में कांग्रेस की सक्रियता देख कर खुश हैं।यदि ऐसी तैयारियां अन्य स्थानों पर हो जाए तो पार्टी को बहुत ताकत मिलेगी।

इस  मौके पर कार्यक्रम के संयोजक इसरार अहमद ने कहा कि शोहरतगढ़ कांग्रेस की जीत यकीनी है। यहां पार्टी ने नये वर्कर खड़े किये हैं। कांग्रेस इस समय जमीनी स्तर पर मजबूत हो रही है।

सम्मेलन में पूर्व सांसद मो. मुकीम, सच्चिदानंद पांडेय, मशहूर अली, पप्पू भाई, इजहार अहमद आदि शामिल रहे।

Leave a Reply