कारगिल: शहीद वीर सपूतों को कैंडल जलाकर दी गई श्रद्धांजलि

July 26, 2022 7:30 PM0 commentsViews: 175
Share news

अजीत सिंह

फोटो- जिला अस्पताल में कैंडल जलाकर शहीदों को श्रद्धांजलि देते स्वास्थ्य कर्मी

सिद्धार्थनगर। कारगिल विजय दिवस के मौके पर माधव प्रसाद त्रिपाठी मेडिकल कॉलेज से संबद्ध संयुक्त जिला चिकित्सालय में स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा कैँडल जलाकर शहीद वीर सपूतों को सच्ची श्रद्धाजलि दी गई।

रोटरी क्लब में स्वास्थ्य निदेशक, डिप्लोमा फार्मासिस्ट एसोसएिशन के जिला मंत्री गोविंद प्रसाद ओझा की अगुवाई में आयोजित कार्यक्रम में चीफ फार्मासिस्ट ओपी चौधरी ने कहा कि पहले सेना को एक गोली तक चलाने की छूट नही थी। अब अगर सेना पर एक गोली चलती है तो उसका जवाब सर्जिकल स्ट्राइक से दिया जाता है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में अब देश की सेना और मजबूत हुई है।

 

फार्मासिस्ट सुनील चौबे ने कहा कि भारत की सेना ने अपने शौर्य और पराक्रम से हमेशा देश का मान बढ़ाया है। देश के जवानों की वीरता पर गर्व है।

कार्यक्रम आयोजक गोविंद प्रसाद ओझा ने कहा कि भारतीय सेना के वीर जवानों ने कारगिल में विपरीत परिस्थितियों में भी दुश्मन को भगाने पर मजबूर कर दिया था। कारगिल युद्ध में देश की सीमाओं की रक्षा के लिए वीर सैनिकों के बलिदान को राष्ट्र हमेशा याद रखेगा।

अंत में दो मिनट मौन रखकर और कैंडल जलाकर श्रद्धांजलि दी गई। इस मौके पर फार्मासिस्ट ओपी श्रीवास्तव, एएलए विजय कुमार दुबे, स्टाफ नर्स रंजना जायसवाल समेत सुनील पांडेय, गरिमा त्रिपाठी, प्रदीप पांडेय, राम अवतार, सिद्धार्थ शुक्ला, दिलीप पांडेय, अश्वनी मिश्रा, सोनाली मिश्रा आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply