कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालयों को राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ किया गया संबद्ध
अजीत सिंह
सिद्धार्थनगर। कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय सिद्धार्थनगर की संगठन अध्यक्ष श्रीमती ममता सिंह द्वारा मांग की गई है हमे राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ सिद्धार्थनगर से संबंध कर दिया जाय इसके लिए उनके द्वारा राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ सिद्धार्थनगर के जिलाध्यक्ष आदित्य कुमार शुक्ल को कुुछ दिन पहले एक प्रार्थना पत्र भी दिया गया है।
कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय सिद्धार्थनगर के संगठन के प्रार्थना पत्र पर विचार करने हेतु राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के पदाधिकारियों की एक महत्वपूर्ण बैठक हुई सर्वसम्मति से सम्बद्धता के लिए निर्णय लिया गया।
जिलामहामंत्री श्री पंकज त्रिपाठी ने कहा कि कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय जनपद के विभिन्न विकास खंडों में सक्रिय रूप से कार्य कर रही है एवं जनता के बीच में इनकी छवि भी अच्छी है, अतः इन्हें राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ सिद्धार्थनगर से संबद्ध करना उचित है।
राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ सिद्धार्थनगर के निर्णय पर कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय सिद्धार्थनगर की अध्यक्ष श्रीमती ममता सिंह, उपाध्यक्ष श्रीमती अपर्णा सिंह, महामंत्री श्रीमती नीलम चतुर्वेदी सहित श्रीमती गीता यादव, श्रीमती निशा सिंह, श्रीमती रीना यादव, नितेश कुमार गुप्ता, अभय कुमार, अनिल भास्कर ने प्रसन्नता व्यक्त की।
पदाधिकारियों में जिला उपाध्यक्ष शिवपाल सिंह, कोषाध्यक्ष अभय सिंह, उपाध्यक्ष मनोज त्रिपाठी, इमरान, मीडिया प्रभारी सुरेन्द्र गुप्ता, मंत्री धर्मेंद्र श्रीवास्तव, ब्लॉक अध्यक्ष संतोष पाण्डेय, हरिशंकर सिंह, अजीजुर्रहमान, नवनीत पांडेय, राघवेन्द्र तिवारी समेत दर्जनों शिक्षक, कर्मचारी उपस्थित रहें।