कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय निर्माण मे गड़बड़ी करने पर जेई निलंबित, दो ठेकदार काली सूची में

May 24, 2022 7:57 PM0 commentsViews: 637
Share news

अजीत सिंह

सिद्धार्थनगर। विकास खंड खुनियांव में कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय में छात्रावास एवं एकडमिक ब्लाक निर्माण कार्य में गड़बड़ी मिली है। इस प्रकरण में अवर अभियंता दिलीप कुमार सिंह को निलंबित कर दिया गया है। जबकि दो ठेकेदारों को एक वर्ष के लिए विभाग में कार्य करने पर प्रतिबंधित करने की कार्रवाई हुई है।

 

कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय खुनियांव में छात्रावास और एकडमिक ब्लाक का निर्माण की जांच अधीक्षण अभियंता ग्रामीण अभियंत्रण विभाग परिमंडल बस्ती ने की। प्रथम दृष्टया कार्य उन्हें गड़बड़ी मिली। इसकी रिपोर्ट उच्च स्तर पर भेजी थी। विभाग के निदेशक एवं मुख्य अभियंता बिजेंद्र कुमार ने प्रथम दृष्टया दोषी मानते हुए अवर अभियंता दिलीप कुमार सिंह को निलंबित कर दिया है।

 

जबकि इस प्रकरण में अधीक्षण अभियंता रियाज अहमद सिद्दीकी ने संबंधित अलग-अलग दो ठेकेदारों को 31 जून 2023 तक ग्रामीण अभियंत्रण विभाग के आगामी सभी कार्यो से पृथक (काली सूची) करने का आदेश दिया है।

Leave a Reply