कवि सम्मेलन व मुशायरे का आयोजन 13 नवम्बर को,  दिग्गज शायरों व कवियों का होगा जमावड़ा

November 11, 2018 3:15 PM0 commentsViews: 364
Share news

मेराज़ मुस्तफा

इटवा, सिद्धार्थनगर। पहले प्रधानमंत्री पं.जवाहरलाल नेहरू व स्वतंत्र भारत के प्रथम शिक्षा मंत्री मौलाना अबुल कलाम आजाद के जन्मदिवस के अवसर पर क्षेत्र के रेहरा उर्फ भैसाही में स्थित अब्बास नगर में मंगलवार 13  नवम्बर को अब्बास चौधरी मेमोरियल एजुकेशनल इंस्टीट्यूट के तत्वावधान में कवि सम्मेलन व मुशायरे का आयोजन किया गया है। 

आयोजित कवि सम्मेलन व मुशायरे में नामचीन शायरों में शुमार सुहेल आजाद मालेगांवीं, आमिर सुहेल प्रतापगढ़ी, मासूम मिर्जा गालिब कुशीनगरी के अलावा ख्यातिप्राप्त शायरा रुख़सार बलरामपूरी, गुले सबा, चांदनी शबनम के अतिरिक्त नजीर मलिक, डॉ.बलराम त्रिपाठी, नियाज कपिलवस्तुवी आदि मौजूद रहेंगे।

कविता व मुशायरे के मंच के बड़े नामचीन शायर व कवियों की उपस्थिति रहेगी। उपरोक्त जानकारी आयोजन समिति के शाहिद सिराज के साथ सह आयोजक शाहिद हुसेन ने संयुक्त रूप से दी है।

Leave a Reply