मुस्लिम समस्याओं से सेक्यूलर पार्टियों को अवगत मांगने के लिए काजी इमरान जनता के बीच
शब्बीर मलिक ‘लड्डन’
डुमरियागंज, सिद्धार्थनगर। मुस्लिम समाज की बुनियादी समस्याओं के मद्देनजर छः सूत्री मांगों के प्रति समर्थन के लिए रफ्तार बेलफेयर सोसाइटी के तत्वावधान में इंजीनियर क़ाज़ी इमरान लतीफ का डुमरियागंज क्षेत्र में ताबड़तोड़ जनसम्पर्क जारी है। जनता का उन्हें भरपूर समर्थन भी मिल रहा है। याद रहे कि डुमरियागंज क्षेत्र देश के मुस्लिम बाहुल्य इलाकों में शुमार किया जाता है।
मुसलमानो की बुनियादी समस्याओं को लेकर जल्द ही रफ़्तार वेलफेयर सोसाइटी के संचालक एवं आप नेता इंजीनियर क़ाज़ी इमरान लतीफ़ एक मुहिम के तहत देश की सभी प्रमुख सेक्युलर पार्टियों के मुखिया से मुलाक़ात करेंगे और अपनी 6 सूत्री मांगों को उनके घोषणा पत्र में शामिल करने का आह्वान करेंगे।
उक्त मांगो से डुमरियागंज विधानसभा क्षेत्र की जनता को अवगत कराने एवं मांगो के पक्ष में जनता का समर्थन पाने के लिए सघन जनसंपर्क कर रहे हैं। बकौल काजी इमरान लतीफ उन्हें इस महिम के लिए व्यापक जनसमर्थन मिल रहा है। डुमरियागंज के मुख्तार अहमद का कहना है कि हमारे समाज की समस्याओं से राजनीतिक दल वाकिफ हों, इस लिहाज से इमरान साहब एक बेहतर काम को अंजाम दे रहे हैं।