खेसरहा ब्लाक के केशवार ग्राम के लोगों ने लिया खुले में शौच न जाने का संकल्प

January 2, 2017 2:38 PM0 commentsViews: 594
Share news

आकाश कुमार

kheshraha

 

सिद्धार्थनगर। आज गांव में स्वच्छ भारत मिशन के तहत मास्टर ट्रेनर अभय श्रीवास्तव व इं. सर्वेश जायसवाल ने सीएलटीएस विधा के द्वारा लोगों को खुले में शौच ना जाने के लिए प्रेरित किया । जिस पर लोगों ने खुले में शौच न जाने का संकल्प लिया।

गांव में आयोजित कार्यक्रम में लोगों ने ट्रेनर के द्वारा बताई गई बातों को सुना और कहा हमारा गांव अभी तक खुले में शौच की कुप्रथा से जकड़ा हुआ है। आज आप लोग आये हमारी आँखे खोल दिए। हमको नहीं पता था कि खुले में शौच से ही हमारे गांव के लोग बीमारी का शिकार होते हैं।

दोनों ट्रेनरों ने कहा कि खुले में शौच से गांव के गरीब किसान, मजदूर अपने खून पसीने की कमाई दवा में और डॉक्टर की फीस में लगा देते हैं और दिन प्रतिदिन गरीब होते जाते हैं। आज के कार्यक्रम में स्वच्छ भारत मिशन के मास्टर ट्रेनर सचिन श्रीवास्तव,ब्लॉक प्रमुख खेश्रहा श्री कमालुद्दीन जी, ग्राम प्रधान के पति तूफानी केवट, राकेश द्विवेदी, कमलेश गुप्ता, रमेश भाष्कर, राजू, तैयब खान, इंद्रावती, बिंजा, चंद्रावती, संजय, आदि ग्रामवासी उपस्थित रहे।

Leave a Reply