नाइट क्रिकेट में सोनहटी ने इस्लामपुर को दो विकेट से पीटा

March 27, 2016 2:13 pm2 commentsViews: 267
Share news

संजीव श्रीवास्तव

विेजेता टीम को ट्राफी देते चीफ गेस्ट

विेजेता टीम को ट्राफी देते चीफ गेस्ट शेख गुलाम हुसैन

सिद्धार्थनगर। डुमरियागंज के सिकहरा में चल रही केजीएन नाइट, एेंड्रम क्रिकेट प्रतियोगिता में सोनहटी के खिलाड़ियों ने इस्लामपुर को दो विकेट से हरा कर ट्राफी पर कब्जा कर लिया।

आठ ओवरों का फाइनल मैच बीती रात खेला गया। मैच में पहले खेलते हुए इस्लामपुर की टीम ने पूरे आठ ओवर खेल कर 45 रन बनाये। जवाब में उतरी सोनहटी की टीम ने सिर्फ सात ओवरों में ही 6 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया।

टूर्नामेंट के समापन पर मुख्य अतिथि शेख गुलम हुसैन ने विजेता और उप विजेता को ट्राफी व पुरस्कार प्रदान किया। टूर्नामेंट के आयोजन में काजी फरीद समेत मुन्ना सिमनानी, गुलाम, राज दादा, धर्म, बब्बू पंडित, पापा प्रधान और सरफराज राही का खास योगदान रहा।

2 Comments

Leave a Reply