खेल प्रतियोगिता के लिए खेल विभाग को जानकारी देना अनिवार्य

October 1, 2022 7:06 AM0 commentsViews: 141
Share news

अजीत सिंह

सिद्धार्थनगर। अपर मुख्य सचिव खेल नवनीत सहगल की ओर से जारी निर्देश के अनुसार जिले में खेल संगठनों समेत किसी भी व्यक्ति की ओर से खेलकूद प्रतियोगिता कराने के तिथि की जानकारी क्रीड़ा अधिकारी को जानकारी देना अनिवार्य कर दिया गया है। इसके पीछे खेल प्रतियोगिताओं में बेहतरी करने समेत शासन-प्रशासन के साथ ही विभागीय सहयोग देने की मंशा छुपी है।जिला स्टेडियम में क्रीड़ा अधिकारी की अध्यक्षता में खेल संगठनों के पदाधिकारी की बैठक हुई।

इस मौके पर जिले में खेल और खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के लिए कई अहम बिंदुओं पर चर्चा हुई। एक स्वर से आपसी समन्वय बनाकर बेहतरी करने का निर्णय लिया गया। कीड़ा अधिकारी आशुतोष अग्निहोत्री ने बताया कि जिले में होने वाले खेल आयोजनों की बेहतरी के साथ ही विविध स्तर पर सहयोग के लिए खेल विभाग तत्पर रहेगा, बशर्ते आयोजकों को इसकी जानकारी पूर्व में ही देना होगा। इसके अलावा हर माह खेल संगठनों के पदाधिकारी संग बैठक भी की जाएगी। इस दौरान भविष्य में खेल प्रतियोगिताओं की सफलता के लिए रणनीति तैयार होगी।

 

खेल प्रतियोगिता के लिए विभागीय सहयोग, सुझाव इत्यादि बिंदुओं पर समन्वय बनाकर कार्य को अंजाम दिया जाएगा। जनपद स्तर पर होने वाली विभागीय प्रतियोगिताओं में खेल संगठनों के सहयोग की अपेक्षा की गई है। जिला ओलपिंक संघ के अध्यक्ष संतोष श्रीवास्तव समेत जिला एथलेटिक्स एसोसिएशन के सचिव सोनू गुप्ता, क्रिकेट संघ के विवेकमणि त्रिपाठी, वालीबाल संघ से इंशाक सिंह विषेन, हैंडबाल संगठन से जीशान खलील, खो-खो संघ से सुरेंद्र कुमार श्रीवास्तव, जिला व्यायाम शिक्षक उपेंद्र उपाध्याय, शारीरिक शिक्षक रत्नेश सिंह समेत अब्दुल हलीम, अब्दुल मोबीन, लिपिक कमलेंद्र उपस्थित थे।

Leave a Reply