पोस्टमार्टम के बाद और उलझ गया 28 दिन की खुश्बू की मौत का मामला, मां ही सवालों के घेरे में

January 19, 2024 1:24 PM0 commentsViews: 715
Share news

 

नजीर मलिक

सिद्धार्थनगर। सदर थाना क्षेत्र के जगदीशपुर ग्रांट गांव के टोला कंकालीडील में गड्ढे में मिली 28 दिन की बच्ची खुश्बू के मौत की गुत्थी और उलझ गई है। उसकी लाश के पोस्टमार्टम रिपोर्ट में से भी मौत के कारणों की वजह नहीं खुल पायी है।लिहाजा अब विसरा जांच के लिए भेजा गया है। उसकी रिपोर्ट के बाद ही मौत की असली वजह सामने आएगी। इस काम में कम से कम 6 महीने लगेंगे। वहीं पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाने के बाद परिजनों को अंतिम संस्कार के लिए सौंप दिया है। हैरत है कि परिवार की ओर से अभी तक पुलिस को कोई शिकायती पत्र नहीं दिया गया है।

क्षेत्र के जगदीशपुर ग्रांट के टोला कंकाली डीह गांव निवासी राममिलन की विवाहिता पुत्री उर्मिला जो मायके में रह रही थी। 28 दिन पहले उसे एक बेटी हुई थी। जिसका नाम उसने खुशबू रखा था। उर्मिला के मुताबिक मंगलवार रात में वह अलाव ताप रही थी। इसी बीच उसे झपकी आई और बच्ची गोद से गायब हो गई, कोई बच्ची को लेकर गोद से चला गया और उसे पता नहीं चला। इस अश्चर्यजनक घटना के दूसरे दिन गांव से सटे एक गड्ढे में खुशबू का शव मिला। उसका शव भी र्मिला ने ही देखा। जबकि वहां से पलिस ढूंढ कर लौट चुकी थी। बाद में सूचना पाने पर सदर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा था। अब पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद पुलिस की कार्रवाई आगे बढ़ती, लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट ने केस को उलझा दिया है।

पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत कारण स्पष्ट नहीं होना आया है। इसलिए अब विसरा जांच होगी। बच्ची के गायब होने और उसकी लाश गड्ढे में मिलने पर लोग पहले ही सवाल उठा रहे थे। अब पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत के कारण का स्पष्ट न होने से केस बेहद उलझ गया है। अगर बच्ची गोद से कोई लेकर गया तो  उसे गड्ढे में क्यों फेंकता। अगर फेंका भी होता तो डूबने से मौत की बात आती। जबकि ऐसा नहीं हुआ। अगर सामान्य मौत हुई होती तो सभी को बता कर अंतिम संस्कार कर देते।
बच्ची के गोद से गायब होने की बात कैसे आती है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट ने इन सवालों पर विराम लगा दिया। अगर रिपोर्ट में डूबने की बात आती तो पुलिस को इन सवालों के सभी जवाब मिल जाते। फिलहाल शंका की सुई खुश्बू की मां के ही इर्दगिर्द घूम रही है। क्यिकि वह झाटना की तहरीर भी नहीं दे रही है। इस संबंध में शहर कोतवाल गौरव कुमार सिंह ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत का कारण स्पष्ट नहीं हुआ है। विसरा रिपोर्ट आने के बाद कारण स्पष्ट होगा।

Leave a Reply