पुलिस लाइन में दर्जन भर सब इंस्पेक्टर खाली और हेड कांस्टेबुल चला रहा पुलिस चौकी

April 17, 2017 2:48 PM0 commentsViews: 392
Share news

दानिश फ़राज़

नेट फोटो

नेट फोटो

शोहरतगढ़, सिद्धार्थ नगर। नेपाल बार्डर पर स्थापित खुनुवा पुलिस चौकी कानून व्यवस्थ की दृष्टि से बहुत महत्वपूर्ण है। मगर विभाग की कार्य शैली देखिए कि इस पुलिस चौकी को पिछले दो सालों से एक हेड कांस्टेबुल के जिम्मे छोड़ रखा गया है, जिसको लेकर लोगों में तरह तरह की चचां हैं।

बताया जाता है कि खुनुवा चौकी  का प्रभार और देख रेख एक हेड कांस्टेबिल के भरोसे दो वर्षों से  है। जिससे अधीनस्थों में अनुसाशन की कमी देखने को मिल रही है। इसके अलावा कानून व्यवस्था की समस्या घट नहीं रही है। बार्डर की चौकी होने की वजह से यह काफी संवेदनशील भी है। सहां गौर तलब है कि पुलिस लाइन में में दर्जनों सब इंस्पेक्टर रिज़र्व में हैं। बावजूद इसके यहां दीवान से काम लिया जा रहा है।

मालूम हो की खुनुवा इंचार्ज लक्ष्मी नारायण यादव हेड कांस्टेबल हैं, लेकिन विगत दो वर्षों से उन्हें खुनुवा चौकी का प्रभार दिया गया है।  उनके क्रिया कलापों की क्षेत्र में काफी चर्चा है। बावजूद इसके विभाग द्वारा कई सीनियर की अनदेखी कर एक हेड कांस्टेबल को इंचार्ज क्यों बनाया गया है सोचने की बात है।

भाजपा नेता योगेंद्र जायसवाल का कहना है कि उन्होंने इसकी लिखित शिकायत भी की  है लेकिन कोई जवाब नहीं आया।

Leave a Reply