रहस्यमय परिस्थिति में बाप- बेटी गायब, अपहरण की आशंका, पीड़िता ने लगायी पुलिस से गुहार

January 28, 2016 3:39 PM0 commentsViews: 347
Share news

प्रदीप श्रीवास्तव

छोटी बेटी सावित्री के साथ अंजू देवी

छोटी बेटी सावित्री के साथ अंजू देवी

सिद्धार्थनगर। उस्का बाजार टाउन के आर्यनगर मुहल्ले से 15 दिन पूर्व गायब बाप बेटी का पता नही चल सका है। गुमशुदा गजेन्द्र जायसवाल और उसकी 18 साल की बेटी के बारे में लागे तमाम तरह की आशंकाएं व्यक्त कर रहे हैं।

इस मामले में गायब राजेन्द्र की पत्नी अंजू देवी ने जिलाधिकारी एवं पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर उसका के एक व्यापारी पर जालसाजी कर उसका दो मकान का तथाकथित बैनामा कराने और पति और पुत्री को गायब करने का आरोप लगाया है।

अंजू देवी ने बुधवार को डीएम एवं एसपी को दिए पत्र में कहा है कि उसके पति की दिमागी स्थिति ठीक नहीं है। इसी का लाभ उठाते हुए उसका क्षेत्र के एक प्रतिष्ठित व्यवसायी ने जालसाजी कर उसके पति से दो मकान बैनामा करा लिया।

अंजू ने कहा है कि उसके पांच बच्चे हैं तथा पति की बीमारी ने परिवार में आर्थिक संकट में ला दिया है। मकानों के बैनामा होने से परिवार के बेघर होने का डर बन गया है।

अंजू ने कहा है कि परिवार की गरीबी के कारण ही उसका पति ककरहवा में उसकी 18 वर्षीय पुत्री योगिता के साथ साइकिल मरम्मत का कार्य करता था, मगर मकानों का बैनामा कराने के बाद उक्त व्यापारी ने पति और उसकी पुत्री को गायब करा दिया। अंजू ने बताया कि इस मामले में अब वह व्यापारी उसे और उसके बच्चों को भी गायब कराने की धमकी दे रहा है।

अंजू ने डीएम व एसपी को लिखे पत्र में मामले की जांच कराने एवं उक्त व्यापारी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराकर मकानों को वापस दिलाने की मांग की है। इस बारे में एडीशनल एसपी मंशाराम गौतम ने बताया कि प्रार्थनापत्र मिल गया है। मामले की जांच कराई जा रही है।

Leave a Reply