बाइक की टक्कर सपन्न किसान की दर्दनाक मौत

May 3, 2016 9:54 PM1 commentViews: 2354
Share news

नजीर मलिक

फाइल फोटो नेट से

फाइल फोटो नेट से

सिद्धार्थनगर। डुमरियागंज क्षेत्र के शाहपुर बाजार में एक तेज बाइक सवार ने एक बुजुर्ग किसान को ठोकर मार दी, जिससे उनकी माके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। वह त्रिलोकपुर थाना क्षेत्र के  सम्पन्न किसान थे। उनका नाम ज्वाला पसाद  वर्मा था। उनकी उम्र ६०  साल की है।

बताते हैं कि त्रिलोकपुर थाना क्षेत्र के मल्दा गॉव का निवासी ज्वाला प्रसाद बर्मा पुत्र जोखू घर से शाहपुर स्थित पूर्वचल बैंक में किसान क्रेडिट बनवाने गये थे। करीब 2 बजे बैंक से बाहर किसी काम से निकले ही थे की डुमरियागंज की तरफ से आ रहे बाईक सवार ने टक्कर मार दी।  जिससे ज्वाला प्रसाद की मौके पर मौत हो गयी । सूचना पा कर पहुचे परिजनो ने लाश को घर ले आये।

मृतक का शुमार क्षेत्र के सम्प्न्न किसानों में होता है। उनकी मौत से गांव में शोक  का माहौल है। बाइक सवार का पता नहीं चल सका है।

1 Comment

Leave a Reply to anupratap agrahari