किंग्स भारत गोंडा ने त्रिपाठी इलेवन को हराया, कप्तान अक्षय पांडे रहे मैन आफ द मैच

November 30, 2019 3:20 PM0 commentsViews: 365
Share news
निज़ाम अंसारी
शोहरतगढ़, सिद्धार्थनगर। गौतम बुद्ध क्रिकेट अकादमी के तत्वाधान में हो रहे क्रिकेट मैच में शुक्रवार को मुख्य अतिथि जनपद के सी एफ ओ अनिल कुमार सिंह ने फीता काटकर खेल का सुभारम्भ किया व खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया। जिसमें उनके साथ अकादमी के सेक्रेटरी विवेक मणि त्रिपाठी व अन्य लोग रहे। आयोजन समिति द्वारा मुख्य अतिथि  को माल्यार्पण कर उन्हें शाल भेंट किया गया। इस अवसर पर अनिल कुमार सिंह ने खिलाड़ियों की हौशला अफ़ज़ाई की और खेलभावना से खेल खेलने और और अंपायर के निर्णय का सम्मान करने की बात कही व शुभ कामनाएं दीं।
मैच में प्रतिभाग कर रही दोनों टीमों ने शानदार खेल का प्रदर्शन किया। किंग्स भारत के कप्तान अक्षय पांडेय ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुवे बीस ओवर में 8 विकेट खोकर 163 रन बनाए। किंग्स भारत के कप्तान ने कप्तानी पारी खेलते हुवे 40 रन बनाए। वहीं दूसरी ओर त्रिपाठी इलेवन की टीम ने पूरा ओवर खेलते हुवे 10 विकेट खोकर कुल 136 रन ही बना पाई। त्रिपाठी इलेवन की टीम से टीम के परफ़ॉर्मर विकास ने सर्वाधिक 42 रन बनाया।
इस तरह किंग्स भारत गोंडा की टीम ने अपना पहला मैच जीत लिया है। टीम के कप्तान अक्षय पांडेय मैन ऑफ द मैच रहे। इस दौरान अंपायर राजेश उपाध्यय व पीयूष सिंह ने अच्छी अंपायरिंग की प्रशंसा हुई स्कोरर अमन खान , जिला पंचायत सदस्य उमेश सिंह , श्याम सुंदर चौधरी , विनय सिंह , रवि अग्रवाल विवेक मणि त्रिपाठी व विवेक मणि त्रिपाठी उपस्थित रहे।

Leave a Reply