किसानों के मौतों पर ठहाका लगा रहे भाजपाइयों को देश का अन्नदाता माफ नहीं करेगा- विजय पासवान

December 25, 2020 7:31 PM0 commentsViews: 140
Share news

अजीत सिंह

सिद्धार्थनगर। किसान बिल के विरोध में दिल्ली में धरना दे रहे किसानों के आंदोलन से भाजपा सरकार घबरा गई है। इसी कारण केंद्र एवं प्रदेश के मंत्री गांवों में पहुँच कर किसानों को गुमराह कर रहे। जो किसान धरना प्रदर्शन के दौरान शहीद हो रहे है उनके मौतों पर भाजपाई न्यूज चैनलों पर किसान बिल का समर्थन कर ठहाका लगा रहे हैं। देश भर का अन्नदाता इन्हें माफ नहीं करेगा।

यह बातें समाजवादी पार्टी के कपिल वस्तु विधान सभा क्षेत्र के पूर्व विधायक विजय पासवान ने कहीं। वह शुक्रवार को विकास खंड लोटन और बर्डपुर क्षेत्र के पनेरा, हरैया आदि गाँवों में किसान बिल के विरोध में समाजवादी पार्टी के घेरा डालों डेरा डालो चौपाल कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि संबोधित कर रहे थे।

उन्होंने ने कहा इस सरकार की उल्टी गिनती शुरू हो गई है। जो देश के किसानों से टकराएगा उसका जवाब भगवान रूपी किसान जरूर देंगे। समाजवादी पार्टी किसानों के साथ हमेशा खड़ी रहेगी। इस दौरान राजू चौधरी, शैलेंद्र शर्मा, अभिषेक त्रिपाठी, कृष्ण नाथ यादव, राज कुमार यादव, निलेश यादव, कलाम सिद्दीकी, विजय यादव, राकेश यादव, अमित यादव, दयाराम, गोलू पासवान, संजय यादव आदि भारी संख्या में लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply