प्राथमिक स्कूल के बच्चों को जूता, मोजा व किताबें वितरित

July 18, 2019 12:20 PM0 commentsViews: 500
Share news

निजाम अंसारी

शोहरतगढ़, सिद्धार्थनगर।  ब्लाक संसाधन केंद्र शोहरतगढ़ के अंतर्गत प्राथमिक व पूर्व माध्यमिक विद्यालय लेदवा में प्रधान  कपूर चन्द गुप्ता  के द्बारा  छात्र व छात्राओं में जूता-मोजा व पुस्तक वितरित किया गया। जूता-मोजा व पुस्तक पाकर बच्चों के चेहरे खुशी से खिल उठे।

प्राथमिक व पूर्व माध्यमिक विद्यालय लेदवा में जूता- मोजा व पुस्तक वितरण के दौरान कपूरचन्द गुप्ता  ने कहा कि प्रदेश सरकार बच्चों की शिक्षा के प्रति अति संवेदनशील है।बच्चों को नि:शुल्क जूता-मोजा,ड्रेस, पुस्तक,मिड डे मील दे रही है जिससे बच्चों की शिक्षा में किसी प्रकार की बाधा उत्पन्न न हो।परिषदीय विद्यालयों में जो बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने के लिए प्रशिक्षित शिक्षक मौजूद हैं।अभिभावकों को चाहिए कि सरकार के निःशुल्क शिक्षा का लाभ उठाते हुए अपने बच्चों को बेहतर शिक्षा दिलाने के लिए परिषदीय विद्यालयों में आपने बच्चों का नामांकन कराएं। इस दौरान संकुल प्रभारी मुस्तन शेरुल्लाह ,प्रधानाध्यापक अमरेश, शशि कुमार यादव,सहायक अध्यापक पवन चौरसिया, मनमोहन,राकेश कुमार ,ज्योत्सना राय, सरोज श्रीवास्तवा, मंजू गिरि, आशा चौधरी,पंकज श्रीवास्तव ,राकेश राज व अभिभावक रामबिलास, पतिराम, दीनदयाल, शान्ति चौधरी, कोइला, सोनमती, हंसा देवी आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply