काेरेगांव की घटना से क्षुब्ध बहुजनों ने निकाली रैली, कमजोरों की सुरक्षा की मांग
एम.आरिफ
डुमरियागंज, सिद्धार्थनगर। भीमा कोरेगांव पुणे में दलितों पर हुए अत्याचार की घटना को लेकर आज तहसील डुमरियागंज के प्रांगण में हजारों की संख्या में दलित पिछड़ा वर्ग एवं मुस्लिम वर्ग आदि मिलकर अंबेडकर चेतना मंच फ्यूचर ऑफ इंडिया के बैनर तले राजकीय कन्या इंटर कालेज के मैदान में इकट्ठा हुए और जुलूस निकाला।
जानकारी के अनुसार वहां जुटे समस्त जनसमुदाय “कोरेगांव के सम्मान में बहुजन युवा मैदान में” अंबेडकर की जली मशाल नहीं सहेंगे अत्याचार” ‘भारतीय संविधान जिंदाबाद आदि के नारे’ लगाते ब्लॉक रोड होते हुए पुलिस चौकी तक घूम कर तहसील प्रांगण में एक जनसभा किया।
जनसभा को सम्बोधित करते हुए वक्ताओं ने प्रदेश में हो रही बहुजन विरोधी घटनाओं को लेकर चिंता व्यक्त किया। वक्ताओं ने कहा कि आए दिन जीतीय हिंसा की घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा है,जो निंदनीय है अगर इसी तरह से हिंसा बढ़ती रही और दलित पिछड़ा एवं मुस्लिम वर्ग ऊपर हो रहे अत्याचार के प्रति सरकार ठोस कदम नहीं उठाती है तो एक बड़े आंदोलन को जन्म दिया जाएगा
कार्यक्रम को अनिल कुमार गौतम मजहर आजाद डॉ आशीष कुमार राम प्रकाश गौतम राम उजागिर मनोज सिद्धार्थ हरिकेश एडवोकेट विजय शेखर इंद्रजीत शैलेंद्र अंबेडकर रामबक्श गौतम के पुण्य वासी आदि ने संबोधित किया।
कार्यक्रम में यशवंत अवधेश कुमार प्रेम कुमार रामनरेश विदेशी बुधिराम डॉ ओमप्रकाश विजय कुमार काशी मुनीराम रणजीत सिंह गौतम सुखपाल गौतम महेश गौतम राम कपिल पासवान की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।