ग्राम पंचायत बर्डपुर नम्बर 11 में दो दर्जन लोग कोरंटीन शिविर में

April 3, 2020 11:51 AM0 commentsViews: 256
Share news

 

अनीस खान

 मिश्रौलिया/ सिद्धार्थनगर। जिलाधिकारी के अपील के बाद जिले के नौगढ़ ब्लाक के बीडीओ ने ग्राम प्रधानों को आदेश दिया कि वो लोग अपने अपने गांवों में महानगरों से आये लोगों को प्राथमिक विद्यालयो या पंचायत भवनों में क्वरेंटीन करने का काम  करें। इस आदेश के बाद ब्लाक क्षेत्र के ग्राम पंचायत बर्डपुर नम्बर 11 के गांव बरगदही में 35 लोगों को  क्वरेटीन किया गया।

प्रधान प्रतिनिधि मोहम्मद फारूख ने बताया कि यहां की व्यवस्था वैये तो उत्तम की गई है, परन्तू एक व्यक्ति को खांसी की कुछ शिकायत है। जिसकी सूचना प्रशासन को दी जा रही है। इसके अलावा उनकी हर सुविधा का ख्याल रखा जा रहा है।

Leave a Reply