पीएम गरीब कल्याण योजना के गल्ले को कोटेदार द्वारा बेचने पर मुकदमा, कोटा निरस्त

September 13, 2021 9:23 PM0 commentsViews: 662
Share news

अजीत सिंह

सिद्धार्थनगर। मोहाना थाना अंतर्गत ग्राम भगवानपुर के कोटेदार द्वारा प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना का खाद्यान्न बाजार में बेचने के आरोप साबित हुआ है। ग्रामीणों की शिकायत पर जिला आपूर्ति अधिकारी द्वारा जांच कर आवश्यक वस्तु अधिनियम में मुकदमा दर्ज कराकर कोटा निरस्त कर दिया गया है। कोटेदार का नाम चिन्नू प्रसाद है।

भगवानपुर गांव के निवासी व कांग्रेस पार्टी के जिला सचिव जाकिर हुसैन खान ने ग्रामीणों के साथ जिलापूर्ति अधिकारी में शिकायत किया कि गांव का कोटेदार गरीबों के लिए सरकार द्वारा भेज जानेवाला  खाद्यान्न गांव में न बांटकर बाजार में बेच दिया जा रहा है। शिकायत को विभाग द्वारा गंभीरता से लिया गया और क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी ब्रजेन्द्र कुमार ने तत्काल जांच की। जांच से हेराफेरी पकड़ में आई है।

जांच के दौरान ग्रमीणों से पूछने के बाद पता चला कि उक्त कोटेदार द्वारा सितम्बर माह का खाद्यान्न की उठान कर ली गई है और मात्र 06 ग्रामीणों को ही मशीन द्वारा गल्ला वितरित किया गया है। जांच में तथ्य सामने आया कि कोटेदार द्वारा 81.33 क्विंटल गेंहू और 54.22 क्विंटल चावल अन्यत्र बेच दिया गया है। बताया जाता है कि उक्त कोटेदार से ग्रमीण बहुत दिनों से सरकारी गल्ले को लेकर त्रस्त थे।

Leave a Reply