ला ग्रेजुएट सिद्धांत बने कोटेदार संघ के जिलाध्यक्ष, कहा कोटेदारों की लड़ाई लड़ेंगे
अजीत सिंह
सिद्धार्थनगर।आदर्श कोटेदार एवं उपभोक्ता वेलफेयर एसोसिएशन उ.प्र. के प्रदेश अध्यक्ष आशीष सिंह व प्रदेश कार्यकारिणी अध्यक्ष दीपनरायन राय ने एक पत्र जारी कर जनपद के उसका बाजार कोल्हुआ प्रथम के कोटेदार सिद्धान्त यादव को कोटेदार संघ का जिलाध्यक्ष मनोनीत किया गया है। जनपद में कोटेदारों के बीच यह खबर पहुंचते ही खुशी की लहर दौड़ उठी और उन्हें बधाई देने वालों का तांता लग गया।
दर असल सिद्धान्त यादव की उम्र महज 25 वर्ष है और वह सकेत महाविद्यालय फैजाबाद से एल.एल.बी. की पढ़ाई किये है। इस मौके पर सिद्धान्त यादव ने कहा कि यह नयी जिम्मेदारी मिलने से कोटेदारों को हर समय सहयोग व उनके न्यायिक मांगो को लेकर निरन्तर संघर्षरत रहूंगा व कमीशन बढ़ोत्तरी व पूर्व भुगतान को लेकर सभी कोटेदारों के साथ बैठक कर रणनीति तैयार करके उक्त मांगो को पूर्ण कराने का हर सम्भव प्रयासरत रहूंगा।
जिलाध्यक्ष बनने पर तौलन यादव, उमेश, दीपू जायसवाल, श्याम सनोने, अनूप यादव, अनूप चैरसिया, राजू यादव, राहुल कन्नौजिया, मकसूद आलम, तनवीर, धर्मेन्द्र जायसवाल, अमित चैबे, मंयक दूबे, राजेन्द्र प्रसाद आदि जनपद के तमाम कोटेदारों ने बधाई व शुभकामनायें दिया है।
(188)