घरेलू मोर्चे पर कामयाबी के लिए महिलाओं में लीडरशिप के गुण जरूरी– अल्ताफ हुसैन

May 29, 2017 2:41 PM0 commentsViews: 441
Share news

 

निजाम अंसारी

bar1

शोहरतगढ़, सिद्धार्थनगर। भारत सरकार की महत्वपूर्ण योजना नई रोशनी के अंतर्गत अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय द्वारा अल्पसंख्यक महिलाओं में नेतृत्व क्षमता के विकास के बड़े पैमाने पर प्रशिक्षण कार्यक्रम का संचालन किया जा रहा है जिसके क्रम में आज कस्बा शोहरतगढ़ स्थित मदरसा अरबिया फैज़ुल क़ुरआन शोहरतगढ़ में छः दिनों तक प्रशिक्षण कार्य क्रम का उद्घाटन सदरे आला अल्ताफ हुसैन ने फीता काटकर उद्घाटन किया।

इस मौके पर अल्ताफ हुसैन ने नेतृत्व विकास प्रशिक्षण  कार्यक्रम की तारीफ करते हुए कहा कि इससे महिलाओं में नेतृत्व क्षमता और काम को सलीके से करने के गुण का विकास होता है। घरेलू मोर्चे पर परिवार के महिला जितनी अच्छी लीडर होगी, उस परिवार खास कर बच्चों का उतनी ही बेहतर विकास होगा।यह औरतों को आगे बढ़ाने का सबसे बेहतर कार्यक्रम है।

इस अवसर पर नाजिमे आला मदरसा अरबिया फैज़ुल क़ुरआन इंसान अली सभासद मो अफसर समाजसेवी मो. अहमद के अलावा मास्टर ट्रेनर इंद्रभूषण, कावेरी त्रिपाठी, अनिल त्रिपाठी, सहित शिवम पांडेय, शहनाज बेगम, नसरीन फात्मा, जोहरा फात्मा, नसरीन अंसार, खुशबू बानो, धीरज सिंह आदि उपस्थित रहे। प्रशिक्षण में 125 महिलाएं भाग ले रही हैं। प्रशिक्षण शुक्रवार को समाप्त होगा।

 

 

 

Leave a Reply